घर के बाहर से गायब हो गई चार साल की बच्ची जब मिली तब क्या हुआ

घर के बाहर से गायब हो गई चार साल की बच्ची जब मिली तब क्या हुआ

  • तालाब में बच्ची का शव मिलने में आयी पीएम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है घर वाले
  • ग्रामीणो ने उठाये कई सवाल
  • हत्या की जताई आशंका, एसएसपी से गहन जांच की करी मांग

फैज़ाबाद:(अभिषेक गुप्ता) पूराकलन्दर के फिरोजपुर गांव के तालाब में 4 साल बच्ची का शव मिलने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। पीएम रिपोर्ट से लेकर घटनाक्रम में कई सवाल उठाते हुए ग्रामीणो ने एसएसपी से मुलाकात की। परिजनो से लेकर ग्रामीणो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। एसएसपी से मामले में गहन जांच कराने की मांग की गयी है।

29 दिसम्बर को गायब हुई बच्ची 30को मिला था शव - फिरोजपुर की रहने वाली रेखा की 4 साल की पुत्री 29 दिसम्बर को 9 बजे अचानक खेलते समय बच्चो वाली साईकिल समेत गायब हो गयी थी। परिजनो समेत ग्रामीणो ने खूब खोजबीन की परन्तु उसका पता नहीं चला। अगले सुबह9 बजे गांव के एक तालाब में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की डूबने से मौत होना प्रकाश में आया।

ग्रामीणों के सवाल - एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में ग्रामीणो ने कई गम्भीर सवाल उठाये है। प्रार्थना में जिक्र है कि जिस तालाब में लाश मिली वहां पानी कम होने से डूबने की गुंजाईश ही नहीं थी। जब बच्ची गायब हुई तो इस तालाब का कई चक्कर ग्रामीणो ने लगाया परन्तु बच्ची नहीं दिखी। बच्चो वाली साईकिल जिसे बालिका चला रही थी उसका कहीं पता नहीं है। डूबकर मरती तो छटपटाहट में पूरे कपड़े भीग गये होते।

इसी पूरे प्रकरण को लेकर ग्रामीण व घर वालो ने एस एस पी से मुलाक़ात कर गहनता से जांच करने की अपील की है

Share this story