अगर आपके पास पॉकेट मनी न हो तो अपनाये ये तरीके

अगर आपके पास पॉकेट मनी न हो तो अपनाये ये तरीके

डेस्क- अक्सर हमे ऐसे मौके देखने को पड़ते है जब हमारे पास पैसे या तो नहीं होते या कम होते है ऐसे दिनों का सामना हमें अक्सर कॉलेज के दिनों में करना पड़ता है क्योंकि कॉलेज में पैसों की कमी अक्सर होती है बहुत बार ऐसा होता है कि हम दोस्त के साथ कहीं घूमने जाना चाहते है पर पैसे कम होने के वजह से हम मना कर देते है जिंदगी में पैसा सब कुछ नहीं होता है किसी पल को उस समय जीना ज़्यादा ज़रूरी होता है। तो हम आपको बताते है अगर आपके पास पैसो की कमी हो और आप ही घूमना चाहते है।

पढ़े:- क्या आप जानते है नील से कपडे ही नही किस्मत भी चमकती है जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

-पार्क में जाकर आराम से बैठने से अधिक बेहतर कुछ नहीं होता है वहाँ की शांति और उत्साह आपको और आपके मन को शाँत करता है पार्क में एंट्री के पैसे भी नहीं लगते और ये जगह अपने आप में बहुत मज़ेदार होती है।

-पार्क में ही या घर पर आ कर आप अपने दोस्तों के साथ बोर्ड गेम्स खेल सकते है ना जाने कितनव समय बाद आप अपने बचपन की यादो को ताज़ा करेंगे कितना मज़ा आता था जब हम अपने माता पिता या दोस्तों के साथ इनसे खेलते थे।

-इससे ज़्यादा बेहतर और क्या हो सकता है किसी भी मनपसंद स्टोर में जा कर, आप अच्छे कपड़े, गहने या कोई भी सामान देख सकते है सिर्फ देखने और पसंद करने के पैसे आप से कोई नहीं लेगा ये करना काफी मजेदार होता है।

पढ़े:- अगर आपको भी बनना है दीपिका की तरह तो अपनाये ये टिप्स

-बहुत लाइब्रेरी मुफ्त में एंट्री देती है या वहां का खर्चा बहुत ही मामूली होता है आप किसी भी लाइब्रेरी जाए और वहां नई किताबें पढ़े अगर आप कहीं और नहीं जाना चाहते हो तो आप अपने कॉलेज की लाइब्रेरी जाए आप जितना पढ़ेंगे उतना ही सभी चीजो के बारे में आपको मालूमात होगी।

-जब जेब में पैसे नहीं होते और कुछ करने को नहीं होता तो सबसे अच्छा काम आप ये कर सकते है कि घर में आराम से मूवी देख सकते है।

-ज़िन्दगी जीने के लिए पैसे बहुत ज़रूरी है इस बात से कोई माना नहीं कर सकता पर खुश रहने के लिए पैसे शायद इतने ज़रूरी नहीं होते बहार घूमना और महँगा खाना खा कर ही कोई खुश नहीं होता ऐसी छोटी छोटी चीज़ों में आपको ज़्यादा खुशियाँ मिलेंगी।

Share this story