देवीपाटन प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में प्रशासन करेगा सहयोग --जिलाधिकारी

देवीपाटन प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में प्रशासन करेगा सहयोग --जिलाधिकारी

प्रेस क्लब के साथ श्री चित्रगुप्त सभा ने किया प्रशसंनीय योगदान

गोण्डा। लगातार जारी भीषण ठंड में उचित कपड़ों के बिना जीवन यापन कर रहे जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को देवीवाटन प्रेस क्लब व श्री चित्रगुप्त सभा के संयुक्त प्रयास से गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपडों को पाकर जेल के कैदियों के चेहरे खिल उठे।

गर्म कपड़े पाकर खिल उठे कैदियों के चेहरे

देवीपाटन प्रेस क्लब द्वारा जारी जनसेवा के कार्यो के क्रम में क्लब ने भंयकर जाडे के इस मौसम में गरीब कैदियों में गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया, कपड़े पाते ही कैदियों के चेहरे खिल उठे ! उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोण्डा जे बी सिंह रहे। दोपहर 3.30 बजे कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री जे बी सिंह द्वारा अपने हाथों से कैदियों में वस्त्र का वितरण आरम्भ किया जिलाधिकारी के इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह, जेलर ऐ के श्रीवास्तव सहित देवीपाटन प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और श्री चित्रगुप्त सभा के पदाधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी श्री जे. बी सिहं ने देवीपाटन प्रेस क्लब के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व की भातिं क्लब अपने जनसेवा के कार्यो को यथावत जारी रखेगा जिसमें प्रशासन हमेशा अपना भरपूर सहयोग देगा ! वहीं जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने जेल में निरूद्व कैदियों को कौशल विकास मिशन से जोडने का अनुरोध करते हुए अपेक्षा की कि वे जेल से निकलने के बाद किसी न किसी सार्थक कार्य से जुड सकेगें जिससे उन्हे अपराध को छोड सामान्य जीवन यापन करने में सहायता होगी जिस पर जिलाधिकारी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए शीर्घ व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

जेल में अपर्याप्त विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए भी संगठन ने किया वादा

श्रीचित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने जेल में अपर्याप्त विद्युत व्यवस्था में अपना योगदान देने की बात कहते हुए शीध्र ही जेल में तीन लाइट लगवाने का आश्वासन जेल अधीक्षक को दिया जिस पर उपस्थित सभी जेल कर्मियों और देवीपाटन प्रेस क्लब के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समाजसेवियों ने किया उपस्थित कैदियों को संबोधित

उपस्थित कैदियों को सम्बोधित करते हुए साहित्यकार और शिक्षिका डा0 उमा सिंह ने कहा कि जैसा कि माना जाता है कि जेल का दूसरा नाम सुधार गृह भी होता है कैदियों से अपक्षा रखी जाती हे कि वे यहां पर बिताये गये अपने समय को दण्ड की अवधि न मानकर सुधार की अवधि माने और यहा से बाहर जाकर समाज में एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करने का प्रयास करें। Read This - सबके हाथ सबके साथ बैनर तले गरीबों व असहायों को दिया जा रहा कम्बल श्री चित्रगुप्त सभा के सराहनीय प्रयास से सम्पन्न हुए कार्यक्रम में सभा के जिलाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, जिला महासचिव पंकज सिन्हा, अश्वनी श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, प्रवीन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, गगन श्रीवास्तव, नील मणि, पवन श्रीवास्तव, शिवांगी श्रीवास्तव और देवीपाटन प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य राजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष एच पी श्रीवास्तव, सचिव सुशील पाण्डये, मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव, अमित मिश्र, राजेन्द्र कश्यप, आदित्य मणि तिवारी, अक्षत श्रीवास्तव समाजसेवी राजश्वर सिंह, शेष चौरसिया, महेन्द्र सिंह, रमेश दूबे, संतोष श्रीवास्तव, अर्जुन जायसवाल, रमेंश अग्रहरि, रवि कौशल, राजन गुप्त, विकास अग्रहरि, अता मोहम्मद, रहमत अली, मो0 परवेज, राहुल शुक्ल, मनोज श्रीवास्तव, मुकेश थलमानी, घनश्याम कोहली, संतराम, महताब अली सहित अन्य समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम को संचालन देवीपाटन प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवस्तव ने किया।

Share this story