यूपी और कर्नाटक के सीएम के बीच छिड़ी twitter जंग, किसान बने मुद्दा

यूपी और कर्नाटक के सीएम के बीच छिड़ी twitter जंग, किसान बने मुद्दा

लखनऊ -किसानों ने विधानसभा के सामने आलू फेंक कर अपना विरोध जताया तो देश की राजनीति में एकदम ही यूपी के किसान अखबारों और अन्य मीडिया की सुर्खियां बन गए । उत्तर प्रदेश के मंत्री ने किसानों द्वारा फेंके गए आलू को सड़ गया हुआ बताया तो है सेक्युरिटी जोन में आलू फेंके जाने को लेकर यूपी पुलिस ने जिम्मेदार कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया ।
बात यही नही खत्म होती है अब किसानों के मामले ने यूपी और कर्नाटक के सीएम को आमने सामने कर दिया है । दोनों twitter के जरिए एक दूसरे को किसानों के बारे में नसीहत दे रहे हैं ।

  • सीएम योगी और कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्वीटर वॉर
  • सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सीएम योगी पर किया कटाक्ष
  • बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बैंगलुरू गए सीएम योगी पर किया कटाक्ष
  • सिद्धारमैया ने कर्नाटक में सीएम योगी का स्वागत करते हुए सीख लेने की दी नसीहत
  • कर्नाटक के विकास से सीख लेकर यूपी का विकास करने की दी नसीहत
  • सिद्धारमैया ने ट्वीट कर यूपी की भुखमरी का किया जिक्र
  • सीएम योगी ने भी ट्वीट कर सिद्धारमैया पर किया पलटवार
  • योगी ने ट्वीट कर कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या पर उठाए सवाल
  • सिद्धारमैया के शासन में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या होने की कही बात

Share this story