अब विराट अनुष्का फिर से करेंगे शादी जानिए क्यों

डेस्क- शादी के बाद विराट अनुष्का बहुत खुस दिख रहे थे लेकिन उनकी खुसी में एक दुःख भी शामिल हो गया है अब वो दोनों फिर से शादी करेंगे विराट कोहली ने 11 दिसंबर को अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी के बंधन में बंधे थे विराट ने शादी के समय भारतीय दूतावास में इसकी सूचना नहीं दी ऐसे में इनकी शादी में रजिस्ट्रेशन को लेकर अड़ंगा लगना तय है पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार द्वारा विदेश मंत्रालय में बीते 13 दिसंबर को लगाए गए आरटीआई आवेदन का रोम स्थित दूतावास ने जो जवाब दिया है उसमें यह खुलासा हुआ है कि नियमों के मुताबिक कोई भारतीय व्यक्ति दूसरे देश में जाकर शादी करता है

पढ़े:- जाड़ो में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए इस तेल का यूज़ करे

-ये विदेशी विवाह अधिनियम-1969 के तहत रजिस्टर्ड की जाती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी अधिनियम के तहत नहीं हुई

-ऐसे में अब देश के जिस राज्य में विराट कोहली-अनुष्का रहेंगे, वहां उन्हें उसी राज्य के नियमानुसार शादी रजिस्टर्ड करवाने के लिए दोबारा शादी करनी पड़ सकती है।

पढ़े:- इस अंगूठी के पहनने से आप हो सकते है मालामाल

-रजिस्ट्रेशन के लिए देने पड़ते हैं 36 दस्तावेज देश के किसी भी राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 36 तरह के दस्तावेज पूरे करने पड़ते है।

-इसमें लड़का-लड़की के शादी के कार्ड, दोनों की शादी की 8 तस्वीरें, परिजनों से अलग दो गवाह, शादी वाले होटल या मैरिज पैलेस संचालक का प्रमाण-पत्र, पंडित का प्रमाण-पत्र, बैंक का 100 रुपए का चालान, लड़का-लड़की के नाम के दो-दो एफिडेविट और भी डॉक्यूमेंट लगाने पड़ते है।

Share this story