सुप्रीम कोर्ट से रोक के बाद आये तीन तलाक के 100 मामले

सुप्रीम कोर्ट से रोक के बाद आये तीन तलाक के 100 मामले

नई दिल्ली - तीन तलाक मामले पर सरकार जितना ही तेजी से आगे बढ़ी थी उसको देख कर मुस्लिम महिलाओं में यह आशा बंधी थी की अब न्याय उनके साथ हो रहा है लेकिन जिस तरह से यह बिल राज्यसभा में जाकर अटक गया उससे सरकार की मुश्किल बढ़ गई है | कांग्रेस ने जहाँ लोकसभा में इस बिल के मामले सरकार के साथ खादी नजर आई वही अब राज्यसभा में #TripleTalaq के मामले में उसने सरकार को घेर कर रख दिया | कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को अब बताना पड़ रहा है की तीन तलाक का मामला 2017 में 300 मामले सामने आये थे जिसमे से 100 ऐसे केसेस थे जो सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद आये थे |

Share this story