समक्ष संस्था ने महमूदाबाद तहसील से करवाया पहला नेत्रदान

समक्ष संस्था ने महमूदाबाद तहसील से करवाया पहला नेत्रदान
  • सक्षम संस्था द्वारा 148वां नेत्रदान

सीतापुर। सक्षम संस्था द्वारा चलाई जा रही नेत्रदान की मुहिम अब नगर की सीमा लांघ कर कस्बों में भी पहुंच गई है। सक्षम संस्था के संरक्षक महेश अग्रवाल ने सूचित किया कि महमूदाबाद निवासी कमला देवी आयु 76 वर्ष पत्नी नरेन्द्र कुमार जैन निवासी जैन मन्दिर के सामने, महमूदाबाद का निधन हो गया था। उनके पुत्रों अनुज, पंकज, नीरज ने सीतापुर निवासी गुड्डू जैन को फोन करवाकर नेत्रदान कराने हेतु कहा। गुड्डू जैन ने सक्षम के संदीप भरतिया, मुकेश अग्रवाल, सुभाष अग्निहोत्री व अक्षत अग्रवाल को नेत्रदान करवाने हेतु कहा। सक्षम की टीम ने आॅख अस्पताल जाकर डाक्टरों की टीक का गठन करवाया, तत्पश्चात महमूदाबाद जाकर कमला जैन का नेत्रदान करवारा गया, जो दो जरूरत मन्दों को निशुल्क जाकर कमला जैन का नेत्रदान करवाया गया, जो दो जरूरत मन्दों को निशुल्क लगा दी जाएगी। महमूदाबाद तहसील से पहला नेत्रदान करवाया गया।

इधर नेत्रदानी नन्द किशोर अग्रवाल निवासी ग्वाल मण्डी का नेत्रदान विगत दिनों हुआ था। बीते दिवस पगड़ी रस्म के उपरान्त उनके परिजनों को सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर सुभाष अग्निहोत्री ने नेत्रदान के विषय में बताया। साथ ही सभी आये हुए लोगों से नेत्रदान करने हेतु संकल्प करवाया। अध्यक्ष संदीप भरतिया ने परिजनों का आभार व्यक्त किया एवं नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक होने की अपील की। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि भारत में लगभग 70 लाख लोग कार्निया की वजह से ये दुनिया नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई नेत्रदान करता है, तो उसकी वजह से दो नेत्रहीन इस दुनिया को देख सकते हैं।

नेत्रदान बहुत ही पुण्य का काम है। हम सभी लोगोें को इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने सीतापुर में बढते हुए नेत्रदान पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिन दूर न हीं जब कार्निया की वजह से कोई नेत्रहीन रह पाएगा। सक्षम संस्था के मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि यह संस्था द्वारा 148वां नेत्रदान करवाया गया। इस अवसर पर अक्षत अग्रवाल, राकेश गुप्ता, डाॅ0 एलएन अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, अरविन्द जिन्दल, जय प्रकाश भरतिया, पल्लू जैन, मुन्ना खेतान, अरविन्द अग्रवाल, अरून अग्रवाल, रमेश सर्राफ आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story