व्हाट्स ऐप ने साल 2018 का नया फीचर लांच किया जिसकी खूबी सुनकर आप हैरान रह जायेंगे

व्हाट्स ऐप ने साल 2018 का नया फीचर लांच किया जिसकी खूबी सुनकर आप हैरान रह जायेंगे

डेस्क- लगातार व्हाट्स ऐप अपने फीचर में बदलाव ला रहा है जिसको यूजर बहुत पसंद कर रहे है व्हाट्स ऐप ने साल 2018 के पहले फीचर लांच किया है इस फीचर में यूजर व्हाट्स ऐप की कॉल के लिए दुसरे यूजर को भी रीकुस्त सेंड कर सकेगा व्हाट्स एप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यह फीचर जुड़ गया है फेसबुक के अधिकार वाली कंपनी ने वीडियो और ऑडियो कॉल के बीच स्विच का विकल्प दे दिया है जिससे आप कॉल के दौरान ही वीडियो और ऑडियो कॉल में स्विच कर सकते हैं।

पढ़े:- इस ऐप की खूबी जानकर आप कहेंगे Unbelievable

हालांकि यह फीचर अभी केवल बीटा 2.18.4 वर्जन पर ही उपलब्ध है WABetaInfo ने इस बात की सूचना दी है कंपनी कॉल स्विच के फीचर को यूजर्स के लिए आसान बनाना चाहती है क्विक स्विच बटन कॉल स्क्रीन पर होगा जिसे दबाते ही यूजर्स वीडियो से ऑडियो और ऑडियो से वीडियो कॉल में स्विच कर सकता है।

पढ़े:-लम्बाई को दुगनी रफ़्तार में बढ़ाने के लिए अपनाये यह टिप्स

अगर आप किसी यूजर के साथ ऑडियो कॉल पर है, तो आप क्विक स्विच बटन मिलता है जिसे प्रेस करते ही दूसरे यूजर के पास वीडियो कॉल की रिक्वेस्ट चली जाती है अगर दूसरा व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो आप वीडियो कॉल पर स्विच कर जाएंगे ऐसा ही आप ऑडियो कॉल के लिए भी कर सकते हैं

Share this story