नजीब के बाद फिर से इस यूनिवर्सिटी का छात्र हुआ लापता

नजीब के बाद फिर से इस यूनिवर्सिटी का छात्र हुआ लापता

डेस्क- नजीब के बाद एक और छात्र JNU से लापता हो गया है ये हादसा दोबारा हुआ है इससे पहले नजीब गायब हो गया था नजीब का पता अभी तक नही लग पाया है और उसके बाद ये दूसरा ऐसा हादसा है लापता छात्र का नाम मुकुल जैन बताया गया है ये छात्र स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज का छात्र था वह आखिरी बार दो दिन पहले यूनिवर्सिटी के CCTV कैमरों में दिखा था वह गाजियाबाद का रहने वाला है और वहीं से रोज JNU आता-जाता था।

पढ़े:-अफ्रीका से हारने के बाद BCCI को लगा सदमा इस बल्लेबाज को किया बर्खास्त

आखिरी दिन वह लैब में अपना मोबाइल व और सामान छोड़कर निकला था घर न पहुंचने पर उसके परिवार वालो ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया लेकिन बात नहीं हो सकी इसके बाद वे को JNU पहुंचे जहां विश्‍वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से CCTV की फुटेज की जांच की गई एक फुटेज में वह सोमवार को JNU के गेट से दोपहर 12.30 बजे निकलते दिख रहा है परिजन ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़े:- व्हाट्स ऐप ने साल 2018 का नया फीचर लांच किया जिसकी खूबी सुनकर आप हैरान रह जायेंगे

इससे पहले JNU का ही एक और छात्र नजीब अहमद के लापता होने के बाद ऐसा दूसरा मामला है पुलिस अभी तक नजीब के बारे में पता नहीं लगा पाई है नजीब ABVP से जुड़े कुछ छात्रों से कहासुनी के बाद लापता हो गया था पिछले दिनों JNU में एक शव मिला था जिसके बाद सनसनी फैल गई थी शव पुरुष का था और वह यूनिवर्सिटी के जंगल में पेड़ से लटका मिला था।

Share this story