देहरादून के बाद अब यहाँ उठी जीएसटी के विरोध की आवाज

देहरादून के बाद अब यहाँ उठी जीएसटी के विरोध की आवाज

डेस्क - जीएसटी के चलते देहरादून में एक व्यापारी की जहर खाने से मौत का मामला अभी सुर्ख़ियों में है ही इसी बीच अब कानपुर के व्यापारी भी सड़क पर उतर आये हैं और जीएसटी का विरोध कर रहे हैं | जीएसटी के वजह से भारत के व्यापारी काफी दिनों से जीएसटी की मार झेल रहे हैं | सरकार को इस वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है | अब उत्तर प्रदेश में व्यापार की धुरी मानी जाने वाली कानपुर के व्यापारियों द्वारा भी सरकार के इस कदम का विरोध करना सरकार को अगले लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है |

अभी हाल में ही हुए गुजरात के विधानसभा के चुनाव में माना जा रहा है की भाजपा को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा और यही कारण रहा कि भाजपा को वह सफलता बही मिल पाई जो इनके द्वारा कहा जा रहा था |

भाजपा भी अब कोई परेशानी मोल नहीं लेना चाहती है और जिस तरह से अब व्यापारियों द्वारा आत्मघाती कदम उठाया जा रहा है वह सरकार के लिए मुश्किलें खादी कर सकता है |

Share this story