वर्दी की गर्मी में दरोगा ने सिख व्यापारी की पगड़ी ही नोच डाली

वर्दी की गर्मी में दरोगा ने सिख व्यापारी की पगड़ी ही नोच डाली
  • दरोगा की दबंगई सिख नोची पगड़ी, किया अपमान
  • सिख समुदाय सहित अन्य लोगो ने घेरा कोतवाली।
  • माहौल बिगड़ते देख लोगों के एकत्र होने पर दरोगा चुपके से फरार

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव ) जनपद में पुलिस की छवि दिन ब दिन गिरती चली जा रही है चाहे वह हत्या लूट व अपराधिक मामलों में का खुलासा न कर पाने की वजह से खराब किए बैठा हो या वर्दी के धौंस में कब किसे सड़कों पर बेइज्जत कर डाले ! जिससे सामाजिक लोगों में इस समय इनकी किरकिरी हो रही है !
ऐसा ही एक प्रकरण कोतवाली नगर के बड़गांव पुलिस चौकी का सामने आया है जहां के चौकी प्रभारी प्रभारी रतन पांडेय ने बुधवार देर शाम मामूली विवाद में उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री को जमकर पीटा और उनकी पगड़ी नोंच डाली। इतना ही नहीं दबंग दरोगा ने सिख समुदाय के अगुवा कहे जाने वाले राजेन्द्र सिंह भाटिया को सरेआम अपमानित कर बेइज्जत किया।

माहौल बिगड़ते देख अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

यह खबर लगते ही भारी संख्या में व्यापारी और सिख समुदाय के लोगों का जमावड़ा नगर कोतवाली में हो गया लोगो मे आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हालत बिगड़ते देख सिटी मजिस्ट्रेट समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और संबंधित दरोगा के प्रति कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह शान्ति किये ।

क्या था मामला कैसे हुआ बवाल

बताया जाता है कि भाटिया के छोटे भाई सोनू भाटिया का कुछ पैसा बाकी था। जिसे लेकर बुधवार देर शाम जब उन्होंने पैसा मांगा और चौकी पर शिकायत की तो बडगांव के चौकी प्रभारी रतन पांडेय ने राजेन्द्र सिंह भाटिया को वहां बुला लिया।
बातचीत के दौरान राजेन्द्र भाटिया के आत्महत्या करने की बात कहने पर चौकी प्रभारी भड़क गए और पगड़ी नोंच कर बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। जब तक भाटिया कुछ समझ पाते चौकी प्रभारी उन्हें खींचते हुए सड़क पर ले आए और अपमानित करते हुए बेइज्जत किया। इसके बाद माहौल बिगड़ते देख लोगों के एकत्र होने पर दरोगा चुपके से फरार हो गया।

सिख समुदाय ने इसे अपमान मानते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया है। भारी संख्या में लोगों के जुटने पर अधिकारियो के हाथ पांव फूल गए और मामला शांत करने में जुट गए हैं।

जब सी ओ सिटी ने पीड़ित की खुद बांधी पगड़ी

सीओ सिटी भरत लाल यादव ने खुद अपने हाथ से भाटिया की पगड़ी बांधी है और घटना के क्षमा मांग कहा आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदित्य पाल ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो व्यापारियों को आन्दोलन से रोकना मुश्किल होगा। व्यापारी आर पार के लड़ाई के लिए बाध्य होंगे।

Share this story