आधार और पैन कार्ड के बिना 2018 में नही कर पायेगे ये काम

आधार और पैन कार्ड के बिना 2018 में नही कर पायेगे ये काम

डेस्क-साल 2017 में सरकार ने आधार को पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया था। इसके साथ ही साथ ऐसे कई सारे सरकारी और प्रायवेट काम हैं जिसके लिए पैन नंबर जरुरी हो गया है। अब अगर 2018 में आपके पास पैन नंबर नहीं है या आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप कई सारी योजनाओं का लाभ लेने से रह जाएंगे। साथ ही आप कई जरुरी काम भी पैन कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे।

इन राशियों वालो को है शनि का दोष तो इस मकर संक्रांति पर करे ये उपाय

आधार और पैन कार्ड के बिना नही कर पायेगे काम

  • बैंक अकाउंट खोलना या फिक्‍स डिपॉजिट करवाना।
  • बैंक में एक दिन में 50 हजार या उससे ज्‍यादा कैश जमा कराना।
  • विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराना।
  • प्रॉपर्टी की खरीददारी और गाड़ी खरीदना।
  • होटल के बिल का पेमेंट।
  • शेयर, बॉन्‍ड, म्‍यूचुअल फंड या डिबेंचर खरीदना।
  • क्रेडिट, डेबिट कार्ड या डीमैट अकाउंट के लिए अप्‍लाई करना।
  • आपने कहीं से कोई फीस ली है या कमाई की है तो वहां पैन देना होगा नहीं तो 20 प्रतिशत टीडीएस कटेगा।
  • अगर आप भी प्री-पेड मनी, वॉलेट या उपहार का उपयोग कर रहे हैं
  • तो 50 हजार या उससे ज्‍यादा की ट्रांजेक्‍शन पर पैन डिटेल देनी होगी।

Share this story