एक बार जरुर चेक करे अपने मोबाइल में कहीं fake Whatsapp तो नही

डेस्क-अगर आप Android फोन हैं तो जानते होंगे कि Playstore पर एक ही नाम से कई फेक ऐप्स मौजूद होते है मैसेजिंग ऐप Whatsapp को लेकर भी ऐसी ही एक जानकारी सामने आई है, कि Google प्ले स्टोर पर मौजूद फेक Whatsapp ऐप को एक मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने डाउनलोड किया. ये ऐप प्लेस्टोर पर Update WhatsApp के नाम से मौजूद है, जिसे लोग Whatsapp का अपडेट वर्जन समझकर अपने फोन में Download कर रहे हैं, Google की तरफ से हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक जानकारी बताई गई है , जिसमें कहा गया कि यूजर्स प्लेस्टोर पर असल वॉट्सऐप पहचानने में बिल्कुल गलती न करें|

Whatsapp पर वैसे एक से ज्यादा फेक वॉट्सऐप मौजूद है, लेकिन इनमें से Update WhatsApp को सबसे ज्यादा बार करीब 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.यह फेक ऐप देखने में बिल्कुल ऑफिशियल व्हाट्सऐप ऐप की तरह लगता है. डेवलपर खुद को व्हाट्सऐप इंक बता रहा है, डेवलपर नाम व्हाट्सऐप इंक होने से ऐसा लगता है कि व्यकित ओरिजलन व्हाट्सऐप इंक को डाउनलोड कर रहे हैं, डाउनलोड करने के बाद व्यकित को पता चलता है कि ये ओरिजनल ऐप नहीं है |

Share this story