गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने सुलझाया पांच साल पुराना मकान विवाद , दोनों भाइयों को मिलाया गले

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने सुलझाया पांच साल पुराना मकान विवाद , दोनों भाइयों को मिलाया गले
  • सीओ सदर व चौकी प्रभारी रतन पांडे के साथ स्थानीय लोगो का सहयोग रहा सराहनीय

गोण्डा नगर कोतवाली के अन्तर्गत रानी बजार मे पांच साल से चल रहे मकान विवाद अजीत पाल सिंह भाटिया व उनके भाई राजेन्द्र सिंह भाटिया का सीओ सदर भरत यादव तथा नगर कोतवाल अशोक सिंह ने मामले को सुलझा लिया इस मामले में सीओ सदर ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तथा अन्य कई स्थानीय बाजार के लोगो के सहयोग द्वारा मकान विवाद को सुलझाने के बाद दोनो भाईया को गले मिलकर मामले को रफा-दफा करा दिया !

कल इसी मामले में चौकी प्रभारी की हुई थी किरकिरी

भाई भाई के विवाद को बडगांव पुलिस चौकी प्रभारी रतन पांडे ने जब निपटाने का प्रयास किया तो राजेंद्र सिंह ने उन पर ही मारने-पीटने व पगड़ी नोचने का आरोप लगाया था !

पुलिस चाहती तो पहले ही निपट जाता यह विवाद

भाई भाई के मकान के विवाद को लेकर अजीत सिंह ने काफी दिनों से पुलिस के जिम्मेदार अप्सरा रनों के यहां गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस की कछुआ चाल कार्यशैली की वजह से अभी तक यह मामला आज कल पर टाल कर इतिश्री कर दिया जा रहा था जब चौकी प्रभारी रतन पांडे पर सिक्ख के पगड़ी नोचने का आरोप लगा तो जिला पुलिस के जिम्मेदारान सक्रिय हुए और
आज सीओ सदर ने मामले को गंभीरता से लिया और उसे सुलझाने के बाद दोनो भाईया को साथ रहकर काम करने को कहा ! इस मामले में रानी बाजार के लोगो ने सीओ सदर भरत यादव व कोतवाल अशोक सिंह तथा चौकी प्रभारी रतन पाण्डेय को बधाई दी !

क्या कहते है लोग इस मामले में

स्थानीय लोग व राजेन्द्र सिंह के माता पिता द्वारा यह जानकारी दी गई के चौकी प्रभारी रतन पांडे पर राजेन्द्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे और अपने आपको व्यापार मंडल के पदाधिकारी होने का गर्व महसूस करते हुए अनर्गल रूप से चौकी प्रभारी को भी इनके द्वारा शब्दों का प्रयोग किया गया ! जब इन्हें चौकी से कोतवाली अपाची के द्वारा लाया जा रहा था तो उसी समय राजेन्द्र सिंह का लड़का पहुंचकर अपाची गाडी की चाबी निकाल कर ले भागा पुलिस वालों के दौड़ाने पर वह पकड़ में आया तब जाकर इन्हें कोतवाली लाया जा सकता बाद में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व अन्य लोगों दारा इस मामले को इनके द्वारा तूल दिया गया !

Share this story