रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा प्रस्ताव परित

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा प्रस्ताव परित

फैज़ाबाद:(अभिषेक गुप्ता)रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा प्रस्ताव परित किये गये। परिषद के अनुसार अगर 20 फरवरी तक उनकी पांच सूत्रीय मांगे न मानी गयी तो 21 फरवरी को निगम मुख्यालय प्रांगण में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर भागीदारी करेंगे। प्रस्ताव में जिसमें सातवा वेतनमान लागू करने सविंदा चालको व परिचालको का वेतन निश्चित कर उसे बढ़ाने वेतन विसंगतियों का निवारण करने

  • , एसीपी पर अचानक लगायी गयी रोक हटाने, महंगाई भत्ते का भुगतान करने,
  • आन ड्यूटी दुघर्टना होने पर संविदा चालको व परिचालको को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा देने,
  • आउटसोसिंग कर्मचारियों को जीने लायक वेतन देना,
  • मृतक आश्रितो को नियुक्त करने, सेवानिवृति उपरान्त चिकित्सीय सुविधा देना,
  • निगम मुख्यालय के कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान करने,
  • छठे वेतनमान के एरियर समेत लम्बित देयकों का भुगतान करने,
  • राष्ट्रीकृत मार्गो व बस बेड़े को बढ़ाने, जैसी मांगे प्रमुख है।
  • इस अवसर पर गिरिजा शंकर तिवारी, डीपी सिंह, घनश्याम शुक्ला, अजय सिंह, बीके सिंह, रजनीकांत मिश्रा, शेषनाथ मिश्रा, हरिकांत द्विवेदी, शिवकुमार सिंह, जय प्रकाश, चन्द्र प्रकाश दूबे, तेज बहादुर सिंह, डीएन सिंह मौजूद रहे।

Share this story