हज हाउस के बाद अब यहाँ भगवा रंग में रंगे शौचालय

हज हाउस के बाद अब यहाँ भगवा रंग में रंगे शौचालय

डेस्क- भाजपा पूरी तरह से कोशिस में सबकुछ अपना बनाने में एक तरफ जहाँ हज हाउस को भगवा रंग से रंग दिया था वही अब दूसरी तरफ शौचालयों को भी भगवा करने में लगी है दरअसल बात ये है कि लखनऊ में अभी हज हाउस के भगवे रंग का विवाद थमा नहीं था कि अब इटावा में शौचालयों को भगवा रंग से रंगने का मामला सामने आया है इटावा के अमृतपुर गांव के लोगों के मुताबिक शौचालयों को भगवा करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

पढ़े:- इस तरह स्मार्टफ़ोन यूज़ करने से हो सकता है आपके बच्चे को खतरा

किसी को कोई इसके लिए दिक्कत नहीं है यहां 350 शौचालय हैं जिनमें से 100 शौचालयों को भगवा रंग कर दिया गया है लोगों का कहना है कि यह देखकर सीएम योगी खुश होंगे और क्षेत्र में विकास कार्यों में बढ़ोतरी होगा आपको बता दे कि इससे पहले हज हाउस के कार्यालय की दीवारों को भी भगवा कर दिया गया था।

पढ़े:-फेसबुक जल्द ही लॉन्च करेगा ये फीचर जाने क्या है

जिसका काफी विरोध हुआ था इससे पहले हज हाउस की बाउंड्री हरे-सफेद रंग की थी विवाद बढ़ने पर यूपी राज्य हज कमिटी के सेक्रेटरी आरपी सिंह ने इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि पोताई करने वाले ठेकेदार ने आदेशित रंग से इतर अलग गाढ़ा रंग इस्तेमाल किया और अब शौचालयों को भी भगवा किया जा रहा है।

Share this story