अब मोबाइल से चेक कर सकते है अपने बच्चे धड़कनें जानिए कैसे

अब मोबाइल से चेक कर सकते है अपने बच्चे धड़कनें जानिए कैसे

डेस्क-क्या आप लोग जानते है वैज्ञानिक अब एक ऐसी नली या ट्यूब तैयार करने जा रहे हैं जो छोटे बच्चों की सांसों को रिकॉर्ड कर लेगा। इतना ही नहीं इस ट्यूब के जरिए दूर बैठे मां-बांप को ये पता चल जाएगा उनका बच्चा ढंग से सांस ले पा रहा है या नहीं। इस तरह नवजात बच्चों में अचानक होने वाली मौत को रोका जा सकता है। इस ट्यूब का एक प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसकी खास बात ये है कि यह बच्चे के शरीर पर एक बेल्ट की तरह बंध जाता है। इस ट्यूब में ग्रेफीन, पानी और तेल का मिश्रण भरा होता है। इस मिश्रण की खास बात यह है |

जैसे ही ट्यूब, सांस लेने से या फिर ब्ल्ड प्रेशर बढ़ने से हल्का सा भी खिंचता है तो इस तरल पदार्थ के अंदर कुछ बदलाव हो जाते हैं। इसका साधारण सा मतलब ये है कि सांस लेने की गति या फिर दिल की धड़कनों को रिकॉर्ड किया जा सकता है|

इस श्राप के कारण कुत्ते खुले में संबंध बनाते है जानिए

ट्यूब में रिकॉर्ड होने वाली सांसों और दिल की धड़कनों को स्मार्टफोन एप से कनेक्ट करके सारी जानकारी ली जा सकती है। इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि यह तकनीक कम पैसों में बनाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 1-2 सालों में इस ट्यूब को बाजार में मिलने लगेगा|

Share this story