अब बंद हो जाएगी 2000 की भी नोट जानिए क्यू

अब बंद हो जाएगी 2000 की भी नोट जानिए क्यू

डेस्क- RBI ने नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था तभी से ही मान जा रहा था कि ये नोट चल नही पायेगी जल्द ही बंद हो जाएगी हालांकि अभी सरकार ने इसके बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है किmarket मार्किटmarkearketarera से इनको कम किया जा रहा है इससे ये पता चल रहा है कि धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया जा सकता है।

इसे पढ़े:- हज हाउस के बाद अब यहाँ भगवा रंग में रंगे शौचालय

RBI ने बैंकों से कहा है कि वे अपने एटीएम में 2000 रुपये के नोट न भरें इसके अलावा बैंकों को मिलनेवाले कैश में 2000 रुपये के नोट नहीं दिए जा रहे हैं बैंकों ने अपने एटीएम सेल को सूचना दिया है कि वे अब एटीएम में 2000 रुपये के नोट न भरें एटीएम में 2000 रुपये के खांचे को खत्म करके इसकी जगह 500 और 200 रुपये के नोट के खांचे लगाए जाएंगे मतलब अब एटीएम में छोटे नोट भरे जाएं।

इसे पढ़े:- अब कुछ ही मिनटों में आपका मोटापा होगा दूर जानिए कैसे

RBI पहले ही 2000 रुपये के नए नोट नहीं छापने का फैसला लिया था लेकिन अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोटों की छपाई हो रही है बताया गया है कि फिलहाल सरकार की योजना चरणबद्ध तरीके से एटीएम से 2000 रुपये की नोट निकालना बंद करना है इनकी जगह छोटे नोट ही एटीएम में भरे जाएंगे 500 और 200 रुपये नोट के साथ 100 रुपये के नोट ही एटीएम में भरे जाएंगे इसका मतलब साफ़ है कि आनेवाले समय में एटीएम से 2000 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएंगे।

इन ख़बरों के बाद वित्त मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की इस तरह के समाचारों का खंडन किया है |

Share this story