अब बिना कार्ड के एटीएम से निकल सकते है पैसे जानिए कैसे

डेस्क-बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आ रहे हैं, अब एक ऐसा एटीएम आ रहा है जिससे आप बिना कार्ड या पिन के ही कैश निकाल सकेंगे, इस सुविधा के बाद यदि आपका एटीएम कही खो जाता है या फिर आप पिन भूल जाते हैं तो आपको कैश निकालने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. इससे आप बिना एटीएम और पिन के अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे. अभी एटीएम कार्ड के गुम हो जाने या पिन भूल जाने पर ग्राहक को दिक्कत होती है|

कार्ड खोने पर आपको बैंक से नया कार्ड प्राप्त करने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है. जब तक आपको कार्ड नहीं मिलता आप काफी परेशान रहते हैं. लेकिन अब आप इन सभी चिंताओं को छोड़ दीजिए, कि प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नोलॉजी के साथ किया है. इसके तहत नियरबाय टेक बैंक को आधार आधारित ऐसा एटीएम उपलब्ध कराएगी जिसमें पिन नबर की जरूरत होगी |

Share this story