क्या आप जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीपीली पगड़ी चर्चे में क्यू रहती है

डेस्क- अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रेसिंग को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं वे जहां जाते हैं बताया जाता है कि वे जहाँ जाते है वही के रूप का धारण कर लेते है साल 2014 के बाद से अब तक हर साल 15 अगस्त पर पीएम नए-नए अंदाज में नजर आए हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने आउटफिट में पीले रंग की पगड़ी को पहना था ऐसी चर्चा है कि इस बार उनकी पगड़ी गुजराती साफा से बनाई गई थी।

पढ़े:- जानिए कहाँ पर क्रैश हुआ ONGC का हेलिकॉप्टर

  • हमेशा की तरह इस बार भी पीएम मोदी का कुर्ता और पगड़ी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनीं पीएम मोदी ने यलो कलर का सिल्क कॉटन कुर्ता व्हाइट रंग के चूड़ीदार पजामे के साथ पहना हुआ नजर आये था।
  • पीएम मोदी ने यलो कलर के सिल्क कॉटन कुर्ते के साथ उनकी लैदर की काले रंग की जूतियां उनके लुक को और भी इंप्रेसिव बना रही थीं।

पढ़े:-विधानसभा के सामने आलू फेकने के जुर्म में हुए गिरफ्तार जानिए कौन है वो लोग

  • एक बार पीएम मोदी ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर से मुलाकात के दौरान बताया था कि वो अहमदाबाद के एक टेलर से अपने सभी कपड़े सिलवाते हैं।
  • प्रधानमंत्री के इस बार के साफे की लंबाई पहले पहने गए साफे से काफी ज्‍यादा थी इस बार पीएम मोदी केसरिया और पीले रंग के साफे में लाल किले पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे जिसे प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे लंबा साफा माना जा रहा है इस साफे की खास बात ये है कि इसे गुजराती साफा बताया जा रहा है।

Share this story