फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए अपनाये ये तरीके

फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए अपनाये ये तरीके

डेस्क- आज कल हमारे इस खाने से हमे अक्सर रात के सोते समय अजीब ग़रीब डकार आने लगती है जिससे मेरे पेट में दर्द भी होने लगती है इसका कारण ये है कि छोटे-मोटे बैक्टीरिया इन्फेक्शन पर हम अकसर अधिक ध्यान नहीं देते लेकिन ये संक्रमण गंभीर जलन या संभावित रूप से जानलेवा कोलाइटिस का कारण बन सकते हैं पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित अध्ययन में यह बताया गया है कि जीवाणु संबंधी मामूली संक्रमणों के कारण उम्र बढ़ने पर आपको जलन संबंधी समस्या पैदा करने वाली गंभीर बीमारी हो सकती है।

पढ़े:- अगर योग करने से पहले आप ये खा रहे है तो आपकी जा सकती है जान

  • अमेरिका के सैनफोर्ड बर्नहाम प्रेबिस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, अध्ययन में सामने आए इन तथ्यों से इन्फ्लेमेटरी बॉवल डिजीज के पीछे के कारण का पता चल सकता है इस बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया है।
  • कोलाइटिस और आईबीडी समेत जलन संबंधी आम बीमारियों की शुरुआत में व्यक्ति के आनुवांशिक कारक सीमित भूमिका निभाते हैं।
  • जितना हो सके पेय पदार्थ पीजिए पानी, डिकैफ़िनेटेड चाय या जूस जो भी आप पी सकते हैं वो लें इससे आप तरल पदार्थ की कमी दूर कर सकते हैं और इसको रोकने में भी ये मददगार होगा।

पढ़े:-अगर आपको नहीं लगती है भूख तो अपनाये ये तरीके

  • शराब दूध या कैफीनयुक्त पेय पदार्थों से बचें।
  • नरम खाद्य पदार्थ खाना शुरू करें जैसे- चावल, केला, टोस्ट, आदि।
  • मसालेदार भोजन, तले हुए खाद्य पदार्थ, डेयरी और हाई फैट खाद्य पदार्थों से बचें।

पढ़े:-अब कुछ ही मिनटों में आपका मोटापा होगा दूर जानिए कैसे

  • अपने खाने में प्रोबायोटिक्स लेना शुरु करें, प्रोबायोटिक्स आंतों में गुड वैक्टीरिया को फिर से लाने में सहायक होते हैं और आपकी सेहत को जल्दी सुधारने में मदद करते हैं।
  • हर्बस को ट्राई करें तुलसी, जीरा, सौंफ, धनिया इनको इस दौरान लेना शुरु करें।
  • जितना संभव हो उतना आराम करें क्योंकि फूड प्वाइजनिंग थकान को बढ़ा देता है।
  • फिर भी यदि आपको फूड प्वाइज़निंग से जल्दी ही आराम ना मिले तो डॉक्टर को दिखाकर दवाई शुरु करें।

Share this story