अब फेसबुक पर देख सकते है स्थानीय न्यूज़

अब फेसबुक पर देख सकते है स्थानीय न्यूज़

डेस्क-फेसबुक लगातार अपने यूजर्स को नए अनुभव देने के लिए कई कोशिशें करता रहता है. इसी क्रम में टेक्नोलॉजी दिग्गज फेसबुक अपने ऐप में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें फेसबुक प्लेटफॉर्म पर शहरों के लिए खास स्थानीय समाचारों, कार्यक्रमों और सूचनाओं को उपलब्ध कराया जाएगा.अमेरिका के छह शहरों में चल रहा है, जिसके लिए एक नया सेक्शन 'टूडे इन' बनाया गया है, टूडे इन' सेक्शन का संचालन एक मशीन लर्निंग (ML) सॉफ्टवेयर करेगी, जो एक ग्रुप को कंटेट सेलेक्ट करने में मदद करेगी|

ये फेसबुक की जर्नलिज्म प्रोजेक्ट के तहत उठाया गया है, जिसकी घोषणा फेसबुक ने पिछले साल जनवरी में अपने प्लेटफार्म पर फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए की थी. वह स्थानीय समाचार भागीदारों के साथ मिलकर स्थानीय समाचारों का प्रकाशन करेगी|

दुनिया का सबसे बड़ा दुल्हन बाजार जंहा पर पैसे देखकर खरीद सकते है मन पसंद दुल्हन जानिए किस जगह है

रावण बना था एक दिन के लिए लक्ष्मण गुरु जानिए क्या थी वजह

लड़कियों की लाइफ में बॉयफ्रेंड से ज्यादा मायने रखते हैं जानिए क्यों

इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक अब अपने बेसिक पर लौटने की तैयारी कर रही है. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया है कि अब फेसबुक के न्यूज फीड पर आपके दोस्तों और आपके अपनों से जुड़े कॉन्टेंट ज्यादा मिलेंगे. जकरबर्ग ने कहा है कि हाल ही में उन्हें फेसबुक यूजर्स से फीडबैक मिले हैं|

Share this story