बैठक में खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

बैठक में खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन
  • श्रमजीवी पत्रकार यूनियन 21 जनवरी को चुनाव कराने का लिया फैसला
  • संगठन देगा अब पत्रकारों के परिजनों को आकस्मिक घटना पर सहायता

बैठक में खिचड़ी भोज का किया गया आयोज

गोण्डा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक सिंचाई डाक बंगले में खिचड़ी भोज केसाथ सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 21 जनवरी को यूनियन के जिला एवं तहसीलकार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव कराने पर बनी सहमति कि किसी सदस्य केआकस्मिक निधन पर पांच हजार रुपये की अहेतुक सहायता पर लिया गया निर्णय।
जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सिंचाई डाक बंगले में सम्पन्न हुई बैठक में जनपदीय एवं तहसीलकार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं अन्य पदों परआगामी 21 जनवरी को चुनाव कराने का फैसला लिया गया। बैठकमें निर्णय लिया गया कि उस दिन चुनाव मेंवही सदस्य मतदान या उम्मीदवारी में हिस्साले सकेंगे जो लगातार दो सालों से नियमित सदस्य हैं।
यूनियन के किसी सदस्य अथवा उसके जीवन साथी के आकस्मिक निधन हो जाने की स्थितिमें यूनियन की तरफ निकटतम परिजन को पांच हजार रुपये की अहेतुक सहायता दियेजाने का निर्णय लिया गया । इसके साथ में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।महामंत्री जानकी शरण द्विवेदी के संचालन मेंसम्पन्न बैठक में वरिष्ठ एस.पी. मिश्रा, राष्ट्रीयपार्षद टी.पी. सिंह, अमित श्रीवास्तव, महेन्द्रतिवारी, आर.एन.पाण्डेय, शनीश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, उदय प्रताप वर्मा, आर.पी वर्मा, पंकज सिंहा, वरुण यादव, आर.के. मिश्रा, योगेश पाण्डेय, बजरंग त्रिपाठी, राजू मौर्या, आर.एस, मिश्रा, जगत अग्रवाल, मो0 जुबेर, यू.पी. मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, चन्द्रगुप्त मौर्य,केदार नाथ चैहान, आर.पी. पाण्डेय, संजयसिंह, अनिल दूबे, राजकुमार, शिव कुमार सिंह, विनोद तिवारी, हनुमान प्रसाद गुप्ता, विजयचैहान, लखन लाल शुक्ला ने अपने विचारव्यक्त किये।
बैठक में मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक खिचड़ी भोज का सभी सदस्यों ने स्वाद लिया !

पत्रकार के परिजनों की मृत्यु पर व्यक्त किया गया शोक संवेदना

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अमेठी के पत्रकारअजय सिंह के पुत्र अभय सिंह के अलावा जनपद के पत्रकार संजीव शर्मा, पंकज भारती, धर्मराज गोस्वामी के परिजनों तथा यूनियनसदस्य अशोक पाण्डेय के आकस्मिक ननिधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट कामौन भी रखा गया।

Share this story