इस देशो में महिलाये बदसूरत दिखने के लिए करवाती है ये काम

इस देशो में महिलाये बदसूरत दिखने के लिए करवाती है ये काम

डेस्क- आज कल खूबसरत लगना बनना-संवरना हर लड़की की चाहत होती है अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और उसे और भी निखारने के लिए सभी लड़कियां खूब जतन करती हैं लेकिन ज़रा सोचिए अगर मैं आपसे कहूं कि कुछ औरतें ऐसी भी हैं जो खूबसूरत नहीं बल्कि बदसूरत दिखने के लिए जतन करती हैं तो शायद आपके लिए विश्वास करना मुश्किल होगा लेकिन ये सच है आइए जानते हैं इन औरतों के बारे में।

पढ़े:-महिलाओ के बिछिया अंगूठी पहेंने का कारण जानकार हैरान रह जायेंगे

  • म्यांमार में चिन जनजाति की औरतें चेहरे पर टैटू बनवाने के लिए मजबूर हैं यहां ये प्रथा लम्बे समय से चली आ रही है।
  • इस प्रथा के शुरू होने की वजह महिलाओं को कम आकर्षक बनाना है जिससे उन्हें किडनैप किए जाने या फिर जबरन उस समय बर्मा के राजा की रखैल बनाए जाने से बचाया जा सके।
  • तब से शुरू हुई ये परम्परा अब लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं और अब चिन प्रजाति के लोगों के बीच ये एक रिवाज़ का रूप ले चुका है।

पढ़े:- ये बाते पति अपनी पत्नी से क्यू छुपाता है

  • यहां लगभग हर महिला के चेहरे पर आपको टैटू बने हुए मिल जाएंगे अब इस महिला को ही देखिए इसके चेहरे पर कोई ऐसी जगह नहीं है जहां टैटू न हों।
  • चिन जनजाति में जन्मी सभी लड़कियों को 12 से 14 साल की उम्र के बीच अपने चेहरे पर टैटू बनवा लेना होता था ये काफी दर्दभरी प्रक्रिया होती थीl
  • इसके अलावा आपको कई औरतें ऐसी भी दिख जाएंगी जो अपने कानों में एक ख़ास तरह के भारी छल्ले भी पहनती हैंl

पढ़े:-इस जगह पर दुल्हन नही यूज़ कर सकती है फेसबुक व्हाट्स ऐप

  • अब इस दूरस्थ कस्बे में केवल बुज़ुर्ग महिलाओं के चेहरे पर ही ये परम्परागत टैटू मौजूद हैं क्योंकि अब इस रिवाज़ को नई पीढ़ी के द्वारा बेहद पुराना माना जाने लगा है।
  • अब म्यामांर सरकार के द्वारा इस संदर्भ में ठोस कदम उठा लेने के बाद इस रिवाज़ का खात्मा शुरू हो गया है उम्मीद है कि जल्द ही ये रिवाज़ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा

Share this story