अगर आपके साथ भी है ये प्रॉब्लम तो लड़की एक ही बार में कर देगी रिजेक्ट

अगर आपके साथ भी है ये प्रॉब्लम तो लड़की एक ही बार में कर देगी रिजेक्ट

डेस्क- अधिकतर लड़कों को बिंदास रहने की आदत होती है वे खुद पर इतना ध्यान नहीं देते कुछ को तो हफ्ते में एक दो बार नहाकर ही तसल्ली हो जाती है क्या पहनना है, कैसे रहना है, इस बात से उन्हें कोई मतलब नहीं होता है अगर आप भी इसी केटेगरी में आते हैं तो इसमें ऐसे तो कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर आपको किसी लड़की को इम्प्रेस करना है तो आपके लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है कई बार आपको समझ ही नहीं आएगा कि उसने ऐसा किया क्यों इसलिए आज हम यहाँ आपकी थोड़ी सी मदद करने वाले हैं महिलाएं पूरी तरह फिट और हेल्दी पुरुषों की तरफ अधिक पसंद हैं इस स्टडी में पुरुषों की कुछ ऐसी खासियतों को भी बताया गया है जो पुरुषों में न हो तो महिलाओं के उन्हें रिजेक्ट करने की अधिक संभावना रहती है।

पढ़े:- जानिए शादीशुदा होते हुए भी पति दूसरी औरतो से सम्बन्ध क्यू बनाता है

  • मुँह में बदबू आना बेहद आम समस्या है जो आपका इम्प्रैशन ख़राब कर सकती है इससे बचाव के लिए पहली बात तो अच्छे से ब्रश करें दूसरा माउथ फ्रेशनर, चिविंगगम आदि का सेवन करें।
  • चेहरे और अन्य बातों के साथ ही बालों का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है अगर आपके काले-काले बालों में सफ़ेद-सफ़ेद बूँदे चमकेंगी तो आपके रिजेक्ट हो जाने की संभावना बहुत अधिक है इसलिए सही शैम्पू का इस्तेमाल करें और बालों की ढंग से देखभाल करें।

पढ़े:-इस देशो में महिलाये बदसूरत दिखने के लिए करवाती है ये काम

  • वैसे तो प्यार चेहरा देखकर नहीं होता है लेकिन एक अच्छी-खासी शक्ल लोगों को आसानी से इम्प्रेस कर सकती है इसलिए अगर आप लड़की के सामने दमकता चेहरा लेकर जाएं तो बेहतर है चेहरे की डलनेस को कम करने के लिए खूब पानी पीना, सनस्क्रीन का उपयोग करना, अच्छी डाइट लेना आदि बेहतर विकल्प है।
  • बहुत ज्यादा वजन होना या तोंद होना आपका पत्ता कट करवा सकता है इसलिए अपने खाने-पीने पर ध्यान दें और वजन जरा कम कर लें।

पढ़े:-ये बाते पति अपनी पत्नी से क्यू छुपाता है

  • अगर आपके साथ ऐसी समस्या है तो लड़की का रिप्लाई कुछ ऐसा ही होगा इसलिए धूप में बाल सफ़ेद न होने दें अच्छा खाएं और मस्त सोएं, चिंता, स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रहें।
  • पेट से जुड़ी कोई भी समस्या कभी भी नीचा दिखा सकती है इसलिए इस मामले में फिट रहना ही बेहतर है इसके लिए अपनी खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं।

पढ़े:- भूलकर भी इन चीजो के साथ दूध न पिए वरना आपको हो सकता है नुकसान

  • जब तक मुँह बंद है सबकुछ ठीक है लेकिन जैसे ही आपने एक बार मुँह खोला और पीले या सड़न वाले दाँत दिख गए तो आगे का रास्ता बंद ही समझों इसके लिए दिन में दो बार ब्रश करने की आदत डालें, चाय-कॉफ़ी, तंबाकू, सिगरेट से दूरी बनाए रखें।
  • शरीर से आने वाली महक आपका इम्प्रैशन क्रिएट करती है फिर अगर पसीने की बदबू आ जाए तो सांस लेना भी दूभर हो जाता है आप ही बताइये ऐसे में बेचारी लड़की का क्या होगा आप सोच ही सकते हैं।

Share this story