कोहली बने साउथ अफ्रीका के लिए दीवार, ठोका 21वां टेस्ट शतक

कोहली बने साउथ अफ्रीका के लिए दीवार, ठोका 21वां टेस्ट शतक

डेस्क-भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवा कर 254 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन (27) और विराट कोहली (120) क्रीज पर हैंभारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ दिया है|

टीम इंडिया को अब उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर 2 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं अफ्रीका में मास्टर ब्लास्टर ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं|

रूपकुंड को कंकाल झील क्यों कहा जाता है देखे ये विडियो

यह वृक्ष रात होने पर रोशनी देती है जानिए कौन है पेड़

साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 335 रनों पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए जबकि हाशिम अमला ने 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ईशांत को तीन और शमी को एक सफलता मिली है |

Share this story