बेकिंग सोडा की खासियत जानकार आप हैरान रह जायेंगे

बेकिंग सोडा की खासियत जानकार आप हैरान रह जायेंगे

डेस्क- आज कल इस खान पान से लोगो के चेहरे पा दाग धब्बे अक्सर हो जाते है जिससे लडकियाँ बहुत परेशान रहती है और शादी में जाने के लिए भी परेशान रहती है तो अब न हो परेशान क्यूंकि हम आपके लिए लाये है एक नया नुश्खा जिसको आप अपनाकर दाग धब्बे आसानी से दूर कर सकेंगे बस अपनाये ये टिप्स-

इसे भी पढ़े:-फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए अपनाये ये तरीके

  • बेकिंग सोडा न सिर्फ़ आपके केक को फूला हुआ और टेस्टी बनाता है बल्कि ये आपकी स्किन को निखारने में भी आपकी मदद करता है केवल स्किन ही नहीं, बल्कि इसके और भी कई फ़ायदे हैं।
  • रूखी त्वचा से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय केवल मॉइस्चराइजिंग क्रीम नहीं है बेकिंग सोडा की मदद से भी आप इस तकलीफ़ से छुटकारा पा सकती हैं आधी चम्मच पिसी हुई चीनी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंद ऑलिव आयल की मिलाकर ड्राय एरिया में लगाएं आपको राहत मिलेगी।
  • गर्मियों में सनबर्न होना बहुत ही आम बात है सनबर्न को दूर करने के लिए भी बेकिंग सोडा उपयोग में लाया जाता है बेकिंग सोडे में ठंडा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इस घोल को कपड़े या रुई की सहायता से प्रभावित हिस्से पर लगाएँ फॉर देखें इसका कमाल जल्दी ही आपको इस सनबर्न की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े:-अगर आपकी रिलेशनशिप में भी हो रही हैं ये चीजें तो समझ जाईये आपके साथ हो रहा है धोखा

  • कील-मुँहासों से निजात पाने के लिए ये एक कारग़र उपाय है कील-मुँहासों को खत्म करने के साथ ही ये त्वचा का pH बैलेंस करने में भी मददग़ार है एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं एवं इस पेस्ट को प्रभावित जग़ह पर एक-दो मिनट के लिए लगाएं फ़र्क आपको ख़ुद ब खुद समझ आ जाएगा।
  • गोरी रंगत पाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है इसमें पाया जाने वाला बाइकार्बोनेट डेड सेल्स को हटाकर त्वचा में निख़ार लाने में मदद करता है।
  • पसीने की वजह से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए भी बेकिंग सोडे का इस्तेमाल किया जाता है ये पसीने को दूर कर दुर्गंध आने से बचाता है बेकिंग सोडे के पानी से अंडरआर्म्स को साफ़ करने पर इस तकलीफ़ से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़े:-जानिए शादीशुदा होते हुए भी पति दूसरी औरतो से सम्बन्ध क्यू बनाता है

  • यदि आपकी स्किन पर भी रैशेज़ हो जाते हैं तो 3 हिस्सा बेकिंग सोडा और एक हिस्सा पानी मिलाकर मिक्सचर तैयार करें और इसे रैशेज़ पर लगाएँ देखिएगा कैसे देखते ही देखते यह रैशेज़ गायब हो जाएँगे।
  • ऑयली स्किन वालों के हेयर्स की स्कैल्प में से भी ऑइल निकलता है जिस वजह से उनके बालों में से बदबू आने लगती है इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यदि आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो बेकिंग सोडा आपके लिए कारगर हो सकता है गीले बालों में एक चम्मच बेकिंग सोडा धीरे-धीरे मलें और कुछ देर बाद इसे साफ़ कर लें ऐसा करने से डैंड्रफ साफ़ हो जाएंगे।

Share this story