रास्ते में इन चीजो से बचकर चले वरना हो सकता है आपको नुकशान

रास्ते में इन चीजो से बचकर चले वरना हो सकता है आपको नुकशान

डेस्क- अक्सर जब आप अपने घर से किसी अच्छे काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो इस बात का बेहद ख्याल रखते हैं कि उस काम में किसी भी तरह की अड़चन ना आए लेकिन किसी न किसी वजह से वो काम बिगड़ जाता है हम पहले से सावधानी नहीं रखते और काम बिगड़ने के बाद सिर पकड़ कर रोते रह जाते हैं हम ये नहीं कह रहे कि ये सब कुछ रोका जा सकता है लेकिन सावधानी तो रखी ही जा सकती है सड़क पर चलते समय दिखने वाली चीज़े एक संकेत लेकर आती हैं इन चीज़ों का रास्ते में दिखने का एक अलग मकसद होता है और ये चीज़े हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं जिससे हमारे बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं इसलिए इन चीजो से दूरी बनाकर चले तो हम आपको बतायेंगे ऐसी कौन सी चीज है।

इसे भी पढ़े:-जानिए कब लडकी अपने प्यार का इजहार करती है

  • कुछ अशुभ वस्तुएँ जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं और ये अशुभ वस्तुएँ आने वाले सुखद भविष्य को पल भर में ही दुःख में परिवर्तित कर देती हैं अतः इन वस्तुओं को देखने पर इनसे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है।
  • नहाने के बाद फैला हुआ पानी गंदा और अपवित्र होता है इस पानी के संपर्क में आने से हमारी पवित्रता नष्ट हो जाती है इसलिए कभी भी रास्ते में ऐसा पानी दिखे तो इससे दूर होकर चलिए।
  • सड़क हमें अपनी मंजिल तक जाने का रास्ता जरूर बताती है लेकिन उसी सड़क पर कई लोग हादसों के शिकार होते हैं खासतौर पर जानवर, चलती गाड़ियों के नीचे आकर अपनी जान गंवाते हैं जिससे उनका मृत शरीर और हड्डियां वहाँ पड़ी रहती हैं।

इसे भी पढ़े:-अगर प्यार में आपको मिला है धोखा तो ये खबर जरूर पढ़े

  • जब किसी जीवित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका क्रियाकर्म किया जाता है उसी तरह जब रोड पर किसी पशु की मौत हो जाती है तो उस मृत प्राणी की हड्डियाँ सड़क पर बिखरी पड़ी रहती है उससे दूर होकर रास्ता पार करना चाहिए।
  • शास्त्रों के अनुसार, बालों को काफी अपवित्र माना गया है। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के टूटे केश रास्ते में पड़े दिखाई देते हैं, यदि आपको रास्ते में बाल दिखाई दें तो इनसे दूर होकर निकलें, इन्हें लांघना नहीं चाहिए।
  • लोग अपने घरों में पूजा-यज्ञ आदि के लिए भस्म का प्रयोग करते हैं कई लोग काम खत्म होने पर भस्म को सड़क पर फेंक देते हैं यदि रास्ते में ऐसी भस्म दिखाई दे तो इससे भी दूर होकर निकलना चाहिए यज्ञ से प्राप्त भस्म पवित्र होती है एवं इस पर पैर लगना अशुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़े:-अगर आपके साथ भी है ये प्रॉब्लम तो लड़की एक ही बार में कर देगी रिजेक्ट

  • अक्सर भारत में ऐसा होता है कि लोग घर का कूड़ा एवं अपवित्र वस्तुएँ सड़क पर ही फेंक देते हैं ये चीजे गलत निशान बताती हैं ऐसी गंदगी या कूड़ा-करकट के संपर्क में आने से हमारी पवित्रता भंग हो जाती है।
  • यदि रास्ते में चलते हुए कोई नुकीली वस्तु या काँटे दिखाई दें तो हमें उससे दूरी बनाकर चलना चाहिए काँटो को अशुभ ही नहीं वरन परेशानी देने वाला माना गया है इनसे दूरी बनाना ही सही है।


Share this story