मोदी के न्योते के बाद भारत पहुंचा मोशे 26/11 के हमले मां-बाप खोया था

मोदी के न्योते के बाद भारत पहुंचा मोशे 26/11 के हमले मां-बाप खोया था

डेस्क-साल 2008 के 26/11 आतंकी हमले में मां-बाप को खोने वाला मोशे इजरायल से भारत पहुंच गये है। मोशे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत आया है अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी ये मुलाकात कब होगी, बता दें कि मोशे के पिता ग्रेवरील और मां रिवका की मौत नरीमन हाउस में हुई थी। हमले के दौरान सैंड्रा मेथुअल्स नाम की महिला ने मोशे को बहादुरी से बचाया था और इसी वजह से इजरायल सरकार ने नियमों को दरकिनार करके सैंड्रा को वहां की नागरिकता दी थी।

मोशे नरीमन हाउस जाएगा, साथ ही वह गेट वे ऑफ इंडिया भी जाएगा। नरीमन हाउस में मोशे के स्वागत के लिए बड़ी तैयारियां की गई है, जिनमें इजारयली डिश भी बनाई जाएगी, मोशे के दादाजी का कहना है कि वह भारत आकर बेहद खुश है और वह अब भारत में ज्यादा सुरक्षित है।
साल 2008 में मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के दौरान चबाड हाउस के नाम से चर्चित नरीमन हाउस में निदेशक रब्बी गेव्रिएल और रिवका होल्ट्जबर्ग व छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में पांच मंजिला ऐतिहासिक भवन में दंपती चबाड-लुबाविच मुहिम के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र चलाता था।

आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश सुरक्षाबलों ने किया नाकाम , 6 आतंकी ढेर 5 के शव बरामद

नरीमन हाउस का नेतृत्व कर रहे रब्बी इस्राइल कोजोलोवास्की ने बताया कि यहूदी संगठन चबाड-लुबाविच द्वारा स्थापित किए जा रहे स्मारक की औपचारिक घोषणा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘लिविंग मेमोरियल’ की स्थापना खुद की, अपने समुदाय और दुनिया की बेहतरी के लिए सभी पंथ के लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए की जा रह है

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज करेगे भारत का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ जायेगे लेने एयरपोर्ट

Share this story