इस तरह देखे हथेली से अपना भविष्य

इस तरह देखे हथेली से अपना भविष्य

डेस्क- आमतौर पर हथेली को देखना मतलब भविष्य और भाग्य के बारे में जानना ही समझा जाता है हमारी हथेली में कई सारी रेखाएं और चिन्ह होते हैं जो हमारी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में विभिन्न बातें उजागर करते हैं मगर हथेली को पढ़ना सिर्फ किसी ज्योतिष का ही नहीं बल्कि डॉक्टर का भी काम है जब हम बीमार पड़ते हैं तो हमारा शरीर कई तरह के सिग्नल्स देने लगता है इन संकेतों में से एक हथेली का रंग बदलना भी है हथेली का रंग देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति किस तरह की शारीरिक दिक्कत से गुजर रहा है या शरीर के किस पार्ट के साथ कोई समस्या हो गई है।

पढ़े:-जानिए कब लडकी अपने प्यार का इजहार करती है

  • एक सामान्य हथेली हल्के लाल रंग की होती है वही हथेली का रंग गहरा लाल, पीला या नीला भी हो सकता है चलिए हम जानते हैं कि हथेली के ये रंग आपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य के बारे में कौन सी बातें उजागर करते हैं।
  • जिन लोगों की हथेली लाल रंग की होती है वो माहिर होते हैं ये गंभीर किस्म के और जिम्मेदार भी होते हैं हालांकि अपना काम खुद करने के चक्कर में ये थक जाते हैं।
  • हथेली का बहुत ज्यादा लाल होना दर्शाता है कि आपका दिल कमजोर है और आप दिल की किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं हाथो पर रेड डॉट्स होना हाइपरटेंशन, किडनी संबंधी बीमारी या डायबिटीज की ओर संकेत करता है।

पढ़े:-अगर प्यार में आपको मिला है धोखा तो ये खबर जरूर पढ़े

  • गुलाबी हथेली वाले बड़े ही किस्मतवाले होते हैं इन्हें आधी मेहनत में ही दोगुने परिणाम मिल जाते हैं।
  • यदि आपकी हथेली का रंग पिंक है तो यह बहुत ही अच्छी बात है इसका मतलब है आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरीकों से फिट हैं।
  • हथेली का रंग फीका पड़ जाना एनीमिया की ओर संकेत करता है ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाना बेहतर रहेगा।

पढ़े:-अगर आपके साथ भी है ये प्रॉब्लम तो लड़की एक ही बार में कर देगी रिजेक्ट

  • यदि हथेली और उंगलियां सब सफेद हैं तो यह लो ब्लड प्रेशर की ओर इशारा करता है वही अगर सिर्फ हथेली का केंद्र सफेद है तो यह पेट की किसी गंभीर बीमारी का संकेत है।
  • हस्तरेखा विज्ञान में हथेली के नीले रंग को डर का प्रतीक माना जाता है इस तरह की हथेली वाले लोग इंट्रोवर्ट भी होते हैं।
  • हथेली में नीला रंग ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत का संकेत है जिनकी ऐसी हथेली है उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारियां और पाचन तंत्र संबंधी रोगों से बचकर रहना चाहिए।

पढ़े:-भूलकर भी इन चीजो के साथ दूध न पिए वरना आपको हो सकता है नुकसान

  • ऐसी हथेलियां मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों की होती हैं इन लोगों को जीवन में बहुत संघर्ष भी करना पड़ता है।
  • पीली हथेलियां होने का मतलब है कि व्यक्ति को गॉल ब्लैडर या पैंक्रिएटिक डिजीज और Bile duct cancer का खतरा हो सकता है हथेलियों का ऐसा रंग क्रॉनिक इंटॉक्सिकेशन की वजह से भी होता है।
  • हथेली का रंग काला होना खराब स्वास्थ्य के साथ ही पैसों की दिक्कत के बारे में भी बतलाता है ये बड़े मेहतनी होते हैं लेकिन इनके रास्ते में बहुत अड़चने आती हैं।

Share this story