कम्युनिटी पुलिसिंग एक सकारात्मक पहल ,खेसरहा में बांटे गए कम्बल

कम्युनिटी पुलिसिंग एक सकारात्मक पहल ,खेसरहा में बांटे गए कम्बल

बस्ती -पुलिस का काम केवल अपराध पर लगाम लगाना ही नही समाज के साथ उनके सुख दुख को बांटना भी है और एक सभ्य समाज के स्थापना के लिए पुलिस और समाज के लोग एक साथ कदम उठाते हैं तो समाज के जरुरत मंद लोगों में पुलिस के प्रति विश्वाश और भी बढ़ जाता है । अपने सामाजिक गतिविधियों और पुलिस की एक अलग सकारात्मक छवि को समाज के बीच ले जाने के लिए जाने जाने वाले पुलिस अधिकारी बस्ती के खेसरहा थाने के थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जो कदम उठाया वह काबिले तारीफ है ।


दिनांक 15/01/2018 को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनता के द्वियांगो, चौकीदारों एवं जरूरत मंदो को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने हाइटेक हेल्प संस्था एवं आशीर्वाद नर्सिंग होम गोण्डा द्वारा उपलब्ध कराए गये कम्बलो का वितरण थाना परिसर में किया जिसमें जनता के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे । जिन्हे देखकप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कम्युनिटी पुलिसिंग का विशेष एवं उत्तम नमूना है ।


जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए खेसरहा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की । प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में आय़े सभी अतिथिगणोॆ का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विजय चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी , राजेन्द्र पाण्डेय , दारोेगा यादव, अजय राय, जुगनु सिंह, हाइटेक हेल्प संस्था के प्रदेश प्रभारी अजय मिश्रा तथा उ0नि0 पारसनाथ यादव, उ0नि0 ददन राय, उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय , HCP राकेश सिंह, HCP हरिशचन्द्र, hCP अवधेश कुमार पाण्डेय, का0 मनीष पाण्डेय, का0 मिथुन कुमार , का0 दु्र्गेश यादव, का0 रामप्रवेश यादव, का0 दिनेश सिंह, का0 सिद्धार्थ सिंह,, आदि लोग मौजूद रहे

Share this story