ये टिप्स अपनाये जड़ से दाद,खाज,खुजली मिटाये

ये टिप्स अपनाये जड़ से दाद,खाज,खुजली मिटाये

डेस्क- क्या आप भी है दाद से परेशान अगर है परेशान तो आज से भूल जाये इस परेशानी को क्यूंकि आज हम आपको बतायेंगे दाद से बचने के लिए ऐसी टिप्स जिनको आप अपनाकर मिनटों में दाद दूर हो जायेंगे एग्जिमा त्वचा में जलन और खुजली का रोग है खुजली करने से त्वचा का वह स्थान लाल हो जाता है और वहां से सफेद छिलके-से उतरने लगते हैं एग्जिमा कई प्रकार का होता है और इसके कारण भी कई हो सकते हैं जैसे एलर्जी, वंश परंपरा किसी प्रकार का तनाव आदि होना है बस इस परेशानी से दूर होने के लिए अपनाये ये आसान से टिप्स-

पढ़े:- अब चुटकियों में मिटाए नाक पर बने चश्मे से धब्बे

  • यह एग्जिमा कुछ महीने के शिशु को भी हो सकता है पहले मुंह पर दाने से निकलते हैं फिर शरीर के अन्य भाग भी प्रभावित हो जाते हैं बच्चा बार-बार त्वचा खुजलाता है और परेशान होता है|
  • इसमें यदि किसी वस्तु से एलर्जी है तो उसके सम्पर्क में आने से एग्जिमा अथवा दाद हो सकता है—उदाहरण के लिए बहुत सी औरतों को गहने पहनने से एलर्जी होने के कारण एग्जिमा हो सकता है कुछ पौधे, फूल या सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी इसका कारण हो सकती है|
  • तीसरे प्रकार के एग्जिमा में खुजली से बहुत अधिक बेचैनी होती है इस प्रकार का एक्जीमा कपड़े धोने के साबुन या डिटर्जेन्ट पाउडर के प्रयोग से प्रायः हो जाता है|

पढ़े:-चौक जायेंगे जानकर इस काम भी आता है सरसों का तेल

  • इस रोग के उपचार के लिए चिकित्सक स्टेराइड क्रीम लोशन या एण्टीबायटिक दवाएं देते हैं बबूल और आम के पेड़ की 25-25 ग्राम छाल लेकर एक लीटर पानी में उबालें इसकी भाप से एग्जिमा प्रभावित स्थान को सेकें इसके बाद इस भाग पर देसी धी लगा दें|
  • मकोय का रस पीने और एग्जिमा के स्थान पर इस रस को लगाने से आराम मिलता है रस की मात्रा 150 से 210 मि.ली. तक रखें|
  • नीम रक्त विकारों में बहुत ही लाभकारी है पाव भर सरसों के तेल में नीम की 50 ग्राम के लगभग कोंपलें पकाएं कोंपले काली होते ही तेल नीचे उतार लें छानकर बोतल में रखें और दिन में थोड़ा-थोड़ा एग्जिमा प्रभावित स्थान पर लगाएं नीम की कोंपलों का रस 10 ग्राम की मात्रा में नित्य सेवन करते रहने से भी एक्जीमा ठीक हो जाता है

पढ़े:-बेकिंग सोडा की खासियत जानकार आप हैरान रह जायेंगे

  • तुलसी के पत्तों का रस पीने और लगाते रहने से लाभ होता है|
  • तिल और तारेमीरे के तेल की समान मात्रा में दो चम्मच पिसी हुई दाल मिलाएं, जिससे मलहम सा बन जाए उसमें दवाइयों के काम आने वाला मोम एक चम्मच के लगभग मिला दें इसमें सरसों के तेल के दीपक से बनाया गया थोड़ा काजल मिलाएं मलहम तैयार है इसे दाद, फोड़े-फुन्सियों पर लगाने से लाभ होता है|
  • छाछ में एक साफ कपड़े का टुकड़ा भिगोकर त्वचा पर जलन, खुजली और बेचैनी वाले स्थान पर रखें जितनी अधिक देर रख सकें रखें फिर उस स्थान को भली प्रकार साफ कर दें|

पढ़े:-अगर आपकी रिलेशनशिप में भी हो रही हैं ये चीजें तो समझ जाईये आपके साथ हो रहा है धोखा

  • अब यह सिद्ध हो चुका है कि एग्जिमा, दाद आदि लाइनोलिक एसिड की कमी से होता है इसके लिए सूरजमुखी का तेल लाभदायक होता है प्रतिदिन दो चम्मच तेल पीएं रोग में सुधार होने के बाद मात्रा कम कर दें|
  • चने के आटे में पानी मिलाकर पेस्ट सा बनाकर त्वचा के विकारग्रस्त स्थान पर लगाने से लाभ होता है चने के आटे का उबटन के रूप में प्रयोग से मेकअप से होने वाला एक्जीमा भी ठीक हो जाता है|

Share this story