इस तरह लडकियों से लडको को बिलकुल शादी नही करनी जानिए

इस तरह लडकियों से लडको को बिलकुल शादी नही करनी जानिए

डेस्क-एक ऐसी बात सामने आई है हर लड़की के माँ और बाप चाहते है कि उनकी बेटी अच्छी पढाई करे और उसकी एक से घर में शादी करे दे ये हर माँ और बाप की इच्छा होती है पत्नी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए और 12वीं तक की पढ़ाई काफी है। लेकिन सबसे प्रमुख शर्त यह है कि लड़की को सोशल मीडिया यानी कि फेसबुक वॉट्सऐप की लत नहीं होनी चाहिए। सोशल मीडिया की लत के मामले में भारत पिछले साल जुलाई तक टॉप पर बना हुआ था।

देश में फेसबुक चलाने वाले 24.1 करोड़ लोग हैं तो वहीं वॉट्सऐप का इस्तेमाल 20 करोड़ लोग करते हैं। सोशल साइंस एक्सपर्ट प्रसान्ता रे ने इस ट्रेंड पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'शादी के विज्ञापनों में लोग अगर इस तरह के विज्ञापन दे रहे हैं|

रावण ने यहां बनाई थी स्वर्ग की सीढ़ी, भारत में आज भी है मौजूद

आज भी जीवित है महाभारत के अश्वथामा मिला सबूत देखे ये विडियो

तो इसके पीछे कोई वजह होनी चाहिए।लोगों को डर है कि यह शादीशुदा जीवन पर असर डाल सकता है। ऐसे लोग दुनिया के सामने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा नहीं करना चाहते हैं।' वहीं पूर्व पुलिस अधिकारी पल्लव कांति घोष ने इसके दूसरे पहलू पर चर्चा करते हुए कहा, 'सोशल मीडिया के कई बुरे प्रभाव भी हैं।बहुत सी फेक प्रोफाइल भी हैं, जिससे धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती है। इसके अलावा सोशल मीडिया के बहुत अधिक प्रयोग से तनाव, बढ़ जाती है।

Share this story