अब बिना GPS वाली गाडी जाएँगी ब्लैकलिस्ट में

अब बिना GPS वाली गाडी जाएँगी ब्लैकलिस्ट में

डेस्क- अब बिना जीपीएस से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ हो करवाई ये फैसला परिवहन विभाग ने तय किया है जिन ऑटो, टैक्सी, बस और दूसरे पब्लिक सर्विस वीइकल में कई महीने से जीपीएस बंद हैं उन सभी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा विभाग ने बिना जीपीएस के चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी हो गयी है पहले राउंड में उन सभी वीइकल का डेटा तैयार किया जा रहा है।

पढ़े:-'जय माता दी' बुलवाने के लिए युवक को लाठियों से पीटा

जिनके 3 महीने से जीपीएस बंद पड़े है ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद उन सभी ऑटो, टैक्सी, बस, स्कूल बस और दूसरे पब्लिक सर्विस वीइकल का न तो परमिट रिनिवल होगा और न ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिलेगा वीइकल के लिए ड्यूप्लिकेट आरसी फसिलटी को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद पब्लिक सर्विस वीइकल विभाग की किसी भी फसिलटी का फायदा नहीं उठा सकेंगे जब इन वीइकल में जीपीएस ऐक्टिव होगा उसी के बाद इन वीइकल को ब्लैकलिस्ट कैटिगरी से हटाया जाएगा।

पढ़े:-लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम छू रहे है आसमान जाने अब क्या है कीमत

परिवहन विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि डिपार्टमेंट में बनाए गए ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर ने उन सभी पब्लिक सर्विस वीइकल का डेटा तैयार कर लिया है जिनमें जीपीएस तो है लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं कितनी गाड़ियां रजिस्टर हैं और कितनी गाड़ियों में जीपीएस ऐक्टिव नहीं है, यह सारी डीटेल तैयार हो गई है ऐसे सभी वीइकल को एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी गई है और जीपीएस ऐक्टिव करवाने के लिए सूचना दे दी गयी हैं नोटिस के बाद भी जिन वीइकल में जीपीएस चालु नहीं करवाया गया है उनको अब ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Share this story