मेला से लौट रही टेम्पो पलटी एक की हुई मौत

मेला से लौट रही टेम्पो पलटी एक की हुई मौत
  • मेलार्थियों से भरी टैम्पो पलटने से एक महिला की मौत आठ घायल
  • जनपद में पुलिस प्रशासन की सह पर डग्गामार वाहनों व ओवरलोडिंग की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं


गोण्डा। जनपद के सभी मार्गों पर डग्गामार वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग कर सवारियां ठूंस ठूंस कर भरी जाती है और यह सब स्थानीय पुलिस के संरक्षण में होता है ! निजी स्वार्थ हित में स्थानीय पुलिस देख कर भी अनदेखा करती है जिसका परिणाम है कि आए दिन जनपद में सड़क हादसे हो रहे है!
इसी क्रम में कोतवाली देहात के गोंडा उतरौला मार्ग पर सिसउर अन्दूपुर चौराहे के पास देर शाम को मेलार्थियों से भरी टैम्पो अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई।


टेंपो पलटने से एक महिला मेलार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। वही आठ लोग घायल हो गये।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बनी है।

कैसे घटी घटना

स्थानीय लोगों के अनुसार मोती गंज थाना के भोपतपुर गांव के निवासी 60 वर्षीय राजवती पत्नी लक्ष्मी नारायण व उसकी लड़की 30 वर्षीय उर्मिला 17 वर्षीय राहुल पुत्र विजय कुमार65 वर्षीय राम सवारी पत्नी विश्राम व उस का 40 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र ,17 वर्षीय विकास कुमार पुत्र अटल,बबलू सहित करीब एक दर्जन लोग टैम्पो में सवार हो कर घर जा रहे थे।

गोंडा उतरौला मार्ग पर सिसऊर अन्दूपुर चौराहे के पास टैम्पो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार राजवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सवारी की हालत गंभीर बनी है।लोगों ने बताया कि हम सभी इलाहाबाद मेला गये हुए थे। वही से वापस लौट रहे थे।घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया है !

Share this story