इन चीजो से खत्म हो जाएगी पेशाब में जलन होने की बीमारी

इन चीजो से खत्म हो जाएगी पेशाब में जलन होने की बीमारी

डेस्क- अगर आपके पेशाब में हो रही है जलन तो अब उसे चुटकियों में दूर करे इस बीमारी से ज्यादा तर लोग बीमार रहते है पेशाब में जलन होना एक आम बात है यह किसी भी अवस्था में किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है पेशाब की जलन ज्यादा तर तेज मिर्च-मसालेदार खाना खाने से या फिर मांस को ज्यादा खाने से और खान-पान में उल्टी सीधी चीजे खाने से होता है तो इस बीमारी से बचने के अपनाये ये टिप्स-

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • एक छटांक हरे आंवले का रस आधा छटांक शहद या शक्कर मिलाकर सुबह-शाम पीएं इस खुराक को नियमित क्रमानुसार लेने से खुलकर पेशाब आता है व पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है।
  • फालसा शरीर के दूषित मल को शरीर से बाहर निकाल देता है इसका रस या शरबत पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है।

पढ़े:-क्या आप जानते है कि खड़े होकर पानी क्यू नही पीना चाहिए

  • अनार के सेवन से पेशाब की जलन खत्म हो जाती है तथा मूत्र खुलकर आने लगता है।
  • ओस में रखे हुए तरबूज का रस निकालकर सुबह शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की जलन समाप्त हो जाती है।
  • तीन चम्मच ईसबगोल की भूसी को एक गिलास पानी में भिगो दें इस पानी में स्वादानुसार शक्कर या बूरा डालकर पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है।

पढ़े:-मिनटों में पाये जोड़ों और घुटनों के दर्द से छुटकारा बिना किसी दवाई के

  • गर्मी के कारण भी पेशाब में जलन होने लग जाती है ऐसे समय में बादाम खसखस और गुलाब के फूलों को पीसकर ठंडाई बना लें इस ठंडाई में मिश्री मिलाकर पीने से शरीर का दाह भी समाप्त होता है और पेशाब की जलन भी इस ठंडाई में 5-6 इलायची भी पीसकर डाल दें तो दोहरा फायदा होता है बादाम की गिरी को भिगो दें गल जाने पर छीलकर 7-8 छोटी इलाइचियां व मिश्री मिलाकर पीसकर एक गिलास पानी में घोलकर सुबह-शाम दो बार पीएं इससे पेशाब की जलन खत्म हो जाती है।
  • पेशाब में जलन होने पर दोपहर के समय एक गिलास ठंडे पानी में नीबू निचोड़कर दो चम्मच शक्कर घोल लें व पी जाएं इस प्रयोग से जलन बंद हो जाती है।

Share this story