पाकिस्तान की सरपरस्ती में छुपा हफीज सईद के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल

पाकिस्तान की सरपरस्ती में छुपा हफीज सईद के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल

नई दिल्ली -अमेरिका तक से फटकार पाने के बाद भी पाकिस्तान की सरपरस्ती में छुपा बैठा हाफीज सईद के खिलाफ भारत में चार्जशीट फाईल की गई है | हफीज सईद पर आरोप है की यह जम्मू काश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियाँ संचालित करने के लिए टेरर फंडिंग का काम करता था | काश्मीर में सेना द्वारा राष्ट्रविरोधी गतिविधियाँ संचालित करने वलों के खिलाफ जहाँ कार्रवाई की जा रही है घाटी में आतंकी गतिविधियाँ संचालित करने के लिए पैसों को मुहैया कराने वालों के खिलाफ एन आई ए जांच कर रही थी जिसके क्रम में चार्जशीट दाखिल की गई है |

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को आर्थिक मदद मुहैया कराने से संबंधित चार्जशीट में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम शामिल किया है.
  • चार्जशीट में पाकिस्तान आधारित एक अन्य आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का नाम भी शामिल किया गया है.
  • इस मामले में सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसूफ को एनआईए ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान उसका नाम सामने आने पर एनआईए ने उससे पूछताछ की थी.
  • मामला 2011 में उस वक्‍त का है जब कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए विदेशी धन को पहुंचाया गया था.
  • पाकिस्‍तान से हवाला के माध्‍यम से दिल्‍ली के जरिये जम्‍मू-कश्‍मीर में पैसे भेजे गए थे.
  • सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए कश्‍मीर में ये पैसे भेजे गए थे.

Share this story