कभी नही होगी आपके मलेरिया बस अपनाये ये टिप्स

कभी नही होगी आपके मलेरिया बस अपनाये ये टिप्स

डेस्क- मलेरिया बुखार होने पर जोर का सिरदर्द और शरीर की हड्डियों में दर्द होती है और शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है सर्दी लगती है इसके सुरुवात में पीलिया भी हो सकता है नाक से खून बहता है और उल्टियां भी आ जाती हैं कभी-कभी पेट में दर्द और दस्त भी आने लगते हैं मलेरिया होने पर एक या दो दिन के बाद बुखार उतर जाता है लेकिन दोबारा फिर चढ़ आता है मलेरिया की खास दवा कुनैन हैं मलेरिया के जीवाणु लाल खून के कणों को अपना शिकार बनाते हैं हम आपको बतायेंगे इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है|

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • मलेरिया होने पर खून की जांच करवा लेनी चाहिए इससे इलाज सही से हो पाता है|
  • नीबू पानी मलेरिया की खास दवा है चार दिन पिलाते रहने से मलेरिया खत्म हो जाती है|
  • हारसिंगार के पेड़ की छाल की भस्म तथा फिटकरी की भस्म 5-5 ग्राम, काली तुलसी के पत्तों का चूर्ण, नीम के पेड़ के तने की भीतरी भाग की छाल का चूर्ण, नागरमोथा चूर्ण, काली मिर्च चूर्ण तथा छोटी पिप्पली का चूर्ण-सभी 10 ग्राम की समान मात्रा में लेकर कूट छानकर हारसिंगार के पत्तों के काढ़े में घोट कर चार-चार रती की गोलियां बना लें दो-दो गोली एक-एक घण्टे के बाद तीन बार देने से मलेरिया ठीक हो जाता है गोली गरम पानी से दें|

पढ़े:-ये दर्द देती है हार्ट अटैक का संकेत

  • भुनी हुई फिटकरी में चार गुना चीनी पीसकर मिलाएं और दो-दो ग्राम की मात्रा में गरम जल से दो-दो घण्टे बाद दिन में तीन खुराकें दें इससे मलेरिया ज्वर ठीक हो जाता है गर्भवती महिलाओं को यह दवा कभी भी न दें|
  • छिलके समेत दो नीबू 500 ग्राम पानी में मिट्टी की हंडिया में डालकर उबालें सुबह शाम इसे पीने से मलेरिया ठीक हो जाता है नीबू काटकर उसमें नमक लगाकर गरम कर चूसते रहने से मलेरिया का जहर दूर होता है|
  • तुलसी की चार-पांच पत्तियां सुबह शाम चबाकर खाने से फायदा होता है मलेरिया के रोगी की नीम के तीन-चार हरे पत्ते काली मिर्च के साथ चबाने के लिए देने से भी लाभ होता है नीम की कड़वाहट रक्त में से मलेरिया के जहर को दूर करती है तुलसी की पत्तियां दो-तीन काली मिर्च के साथ चबाकर खाने से सभी मौसमी बुखार ठीक होते हैं|
  • छह ग्राम भुना हुआ नमक एक गिलास गरम पानी से लेने से मलेरिया बुखार खत्म हो जाता
  • जिस मलेरिया में फ्लू के समान शरीर में दर्द होता हो उसमें गरम पानी में नीबू का रस मिलाकर पीते रहने से शरीर का दर्द दूर हो जाता है नीबू पानी में शहद मिला लेने से मलेरिया बुखार में जो अरुचि पैदा हो जाती है वह भी समाप्त हो जाती है|

पढ़े:-पुदीने के फायदे जानकर आप हैरान रह जायेंगे

  • अपने घरों में रखे कूलरों टंकियों आदि की सफाई करते रहनी चाहिए जिससे मच्छर पैदा न हों मौसमी, सेब, नारंगी, अमरूद, नीम, पीपल आदि का इस्तिमाल करते रहना चाहिए|
  • रोगी को ज्वर के आरम्भ में ठोस पदार्थ खाने के लिए नहीं देना चाहिए उसे तरल अथवा फल खिलाने चाहिए तली हुई, मसालेदार तथा मैदे की चीजें देना हानिकारक होता है ठोस भोजन के स्थान पर मूंग की दाल का पानी नमक और काली मिर्च मिलाकर देने से लाभ होता है|
  • साबूदाना दूध में बनाकर देने से रोगी की शक्ति बनी रहती है|
  • थोड़ी सूजी तवे पर भूनकर दूध की पतली सी खीर बनाकर भी दे सकते हैं|
  • भुने हुए आटे की बिना घी की पतली सी खीर बनाकर भी दे सकते हैं भूने हुए आटे की बिना घी की पतली सी लस्सी देने से भी हानि नहीं होती |

Share this story