अगर आप इन जगहों पर रख रहे है फ़ोन तो आपको झेलना पड़ेगा नुकसान

अगर आप इन जगहों पर रख रहे है फ़ोन तो आपको झेलना पड़ेगा नुकसान

डेस्क- आज इस नए दौर में मोबाइल फ़ोन तो आम फैसन हो गया है लोगो ने फ़ोन को ही जिंदगी मानने लगे है लेकिन क्या आप जानते है इससे होने वाली परेशानियों के बारे में नही ना तो हम आपको बतायेंग इससे क्य परेशानी आपको हो सकती है मोबाइल फ़ोन वो चीज है जो हर वक्त हमारे करीब होती है और तो और रात को भी हमारे साथ हमारे बिस्तर पर, हमारी बगल में सोता है ये अगर कुछ देर के लिए डिस्चार्ज हो जाए तो ऐसा लगता है कि हमारे आसपास की दुनिया ही थम गई है अगर देखा जाए तो हमारा स्मार्टफोन हमारी सबसे ख़राब लत में से एक है।

पढ़े:-पिम्पल हो जायेगे हमेशा के लिए गायब अगर लगा ले यह पेस्ट

  • हम में से कई लोगों को तकिये के नीचे फोन रखकर सोने की आदत होती है फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन सिरदर्द और चक्कर आने की वजह बन सकती है इसके अलावा तकिये के नीचे फोन ब्लास्ट होने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
  • कुछ साइंटिस्ट के अनुसार 'ब्रा' में फोन रखना ब्रेस्ट कैंसर की वजह बन सकता है इसलिए महिलाओं को 'ब्रा' में फोन रखने से बचना चाहिए।
  • एक रिसर्च के अनुसार बच्चों के पास फोन रखना उनके लिए नुकसानदायक होता है उनके पास फोन रखने से उन्हें हाइपरएक्टिविटी और डिफिसिट डिसऑर्डर जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • फोन को पीछे की जेब में रखने से उसके टूटने की आशंका तो बढ़ ही जाती है उसकी वजह से आपको पेट और पैरों में दर्द भी हो सकता है।
  • सामने के पॉकेट में फोन रखना मर्दों के लिए काफी नुकसानदायक होता है मोबाइल से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलते हैं जो कि स्पर्म की मात्रा को कम और क्वालिटी को खराब करते हैं।
  • जाँघों के पास फोन रखना आपके हिप बोन को नुकसान पहुंचा सकता है फोन को बैग में रखना ही बेहतर है।
  • आमतौर पर जब हम फोन पर बात करते हैं तो फोन सिर्फ हमारे कान से ही नहीं बल्कि हमारे चेहरे से भी चिपका हुआ होता है इससे फोन के बैक्टीरिया हमारी स्किन के कॉन्टेक्ट में आ जाते हैं साथ ही साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन भी हमें नुकसान पहुंचाता है फोन हमें अपनी स्किन से 0.5-1.5 cm दूर रखना चाहिए।

पढ़े:-ये दर्द देती है हार्ट अटैक का संकेत

  • ज्यादा ठंडी जगहें भी गैजेट्स के लिए अच्छी नहीं होती जब आप ठंडी जगह में फोन ले जाकर वापस गर्म जगह पर लाते हैं तो फोन को काफी नुकसान पहुँचता है इसलिए अगर आप जब ठंडी जगह पर फोन लेकर जाएं तो उसमें वार्म कवर लगाकर ले जाएं।
  • ज्यादा तापमान भी फोन के लिए नुकसानदायक होता है फोन को गर्म मौसम में धूप में रखना या ओवन के पास रखना भी बहुत नुकसानदायक होता है।
  • रात भर के लिए चार्जिंग पर फोन लगाकर रखना हमारी स्किन को तो नुकसान नहीं पहुंचाता मगर इससे फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है वो हमेशा के लिए खराब हो सकती है।

Share this story