कान खीचकर दूर करे ये बीमारी

कान खीचकर दूर करे ये बीमारी

डेस्क- ये सुनकर आप चौक जायेंगे की कान खीचने से भी कहीं बीमारी दूर होती है आपको बता दे कान खींचने का मतलब सजा देने से ही नहीं होता बल्कि यह कई बीमारियों को ठीक करता है जिसमें अंगुलियों और अंगूठे की सहारे कान खीचने से आपको कई बीमारियों से चुकारा मिल सकता है और सेहत में सुधार लाया जा सकता है।

पढ़े:- ये चीज खाने से आपके अन्दर आ जाएगी पहेलवान जैसी ताकत

  • इंसान के कान गर्भ में पल रहे एक शिशु की स्थिति जैसे होते हैं कान की संरचना ऐसी है जैसे एक गर्भस्थ शिशु का सिर नीचे की ओर बीच के भाग मुड़ी स्थिति में और पैर ऊपर की ओर होते हैं।
  • ऐसे में कान में मौजूद रिफ्लेक्स बिंदु शरीर के विभिन्न अंगों के प्रतिनिधि माने जाते हैं जिन पर 30 सेकंड से लेकर कई मिनटों तक दबाव दिया जाता है दबाव उंगली, अंगूठे, किसी धातु या लकड़ी के उपकरण एक छोटे से बीज या पतली लिथियम पट्टी से दिया जाता है।

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • खान खीचने से पेट से जुड़ी ज्यादातर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है कान के बीच वाले भाग में पेट संबंधी बीमारियों से जुड़े बिंदु होते हैं नीचे वाले भाग में दिमाग संबंधी व ऊपरी हिस्से में पांव घुटनों आदि के रोगों संबंधी पॉइंट होते हैं कान के बीच वाले भाग को बाहर की ओर खींचने से नाभि की स्थिति में सुधार होता है
  • गर्भस्थ शिशु के समान होने के कारण इस पर करीब 300 एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं यदि आप 7 या उससे ज्यादा सवालों से सहमत हैं तो आपकी पसंद पर दूसरों की नकल करना भारी है आप अपने से ज्यादा दूसरों की पसंद को अपनाते हैं ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

Share this story