अगर आपके फ़ोन में है ये ऐप तो डिलीट कर दे वरना आपका डेटा हो जायेगा हैक

अगर आपके फ़ोन में है ये ऐप तो डिलीट कर दे वरना आपका डेटा हो जायेगा हैक

इन्स्टाग्राम ने लांच किया व्हाट्स ऐप का ये फीचरडेस्क- साइबर लॉ एक्सपर्ट प्रशांत माली ने आईपीएस अफसरों के साथ जज और नेताओं को सलाह दी है कि अगर उनके मोबाइल फोन पर ट्रू कॉलर है तो उसे तुरंत हटा दे अगर मोबाइल फोन भी कभी रिपेयरिंग के लिए दिया है तो उसका इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित नहीं है आपका मोबाइल डेटा कभी भी लिक हो सकता है इंडिया लीगल समिट में 2017 के बेस्ट साइबर लायर का अवार्ड जीतने वाले माली ने आईपीएस मीट में अधिकारियों को इससे निपटने के तरीके बताए।

पढ़े:- इस चीज को खाकर आपका दिमाग बन जायेगा कंप्यूटर

  • ट्रू कॉलर एप रिपेयर मोबाइल से प्राइवेसी भंग इस एप में पहले से ही नंबर अपलोड रहते हैं इससे प्राइवेसी भंग होती है अगर मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दिया है तो आपका पिन नंबर या क्रेडिट कार्ड की डिटेल आदि सार्वजनिक हो सकती है।
  • अगर आप चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं तो सर्च इंजन गूगल को पता चल जाता है यह धारा 67बी में गैरजमानती अपराध है।

पढ़े:- इन्स्टाग्राम ने लांच किया व्हाट्स ऐप का ये फीचर

  • नए-नए गंदे और खराब सॉफ्टवेयर का बिजनेस चल रहा है इसमें स्पाई सॉफ्टवेयर होते हैं बीवियां इनका उपयोग शौहर पर नजर रखने के लिए करती हैं।
  • आईपी एड्रेस साइबर क्राइम के लिए बड़ी चुनौती है कई बार जांच में पता चलता है कि आईपी एड्रेस अमेरिका में है ऐसी स्थिति में केस कब खत्म होगा पता नहीं चलता।

पढ़े:-अब जल्द ही सभी की पॉकेट में होगा स्मार्टफ़ोन

  • लिव इन पार्टनर में से एक के पास मोबाइल में प्राइवेट वीडियो या पिक्चर हैं वह उसे वायरल नहीं करता तो वह अपराधी नहीं है चुनौती इस बात की है अगर डाटा किसी तीसरे के पास जाता है और वायरल होता है तो अपराधी कहलाया जायेगा।

Share this story