नही रहेंगे बेरोजगार एप्प से देना होगा इन्टरव्यू और नौकरी होगी आपके पास

नही रहेंगे बेरोजगार एप्प से देना होगा इन्टरव्यू और नौकरी होगी आपके पास

डेस्क -कुछ देर का इंटरव्यू और आपको मिल जाएगी नौकरी वो भी एक एप्प से न ही किसी आफिस में जाने का झंझट और न ही इंतजारी करने में समय बर्बाद होगा केवल एक एप्प आपकी और कंपनी की समस्या को दूर कर देगा ।

यह एप्प जहां नौकरी की तलाश में मदद करेगा वहीं नौकरी पर रखने वाली कंपनियों के लिए भी बहुत कारगर होगा ।इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है चैट आधारित मोबाइल एप 'एम्पजिला' शनिवार को लांच किया गया। इस मोबाइल एप में नियोक्ताओं और नौकरी की तलाश करने वालों के बीच कुछ सेकंड की बातचीत होगी और उम्मीदवार तुरंत आसानी से साक्षात्कार दे सकेंगे।
इस प्रक्रिया से एचआर विभाग को भी बहुत सहूलियत मिल जाएगी, उनको बिना काम के मेल और डाकुमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही समय बबार्द होगा।


एम्पजिला के अध्यक्ष आकाश आत्रे ने बताया, 'हमें एहसास हुआ कि नौकरी तलाशने वाले और नियोक्ताओं के बीच संचार की प्रक्रिया बहुत ही कठिन और सीमाओं में बंधी है। उन सीमाओं को दूर करने के लिए, हम इस मोबाइल एप को लांच कर रहे हैं, जो कि नौकरी तलाशने वालों और नियोक्ताओं के बीच होने वाले संचार के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और यह नि:शुल्क है जो कि सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल को और आगे ले जाएगा।'

उन्होंने कहा कि एम्पजिला में मौजूद जिओ लोकेशन की सुविधा के कारण इन्टरव्यू देने वाले का स्थान और उम्मीदवार द्वारा पंजीकृत किए गए स्थान का सटीक विवरण सामने आ जाएगा।
यह एप्प कितना कारगर होगा और क्या वाकई में काम कर रहा है इसमें अभी कुछ समय लगेगा ।

यहां तक कि मेल से सभी प्रोफाइल को जांचना और डाउनलोड करना एचआर विभाग के लिए बहुत व्यस्तता वाला काम हो गया है। एम्पजिला में, भर्ती करने की प्रक्रिया और सभी गतिविधियों की निगरानी करना बहुत आसान हो गया है। भर्ती करने वाला एप के जरिये आवेदक के प्रोफाइल की समीक्षा डाउनलोड किए बगैर विस्तार से कर सकता है।

उम्मीदवार 'देखे गये आवेदन' और 'समीक्षा के लिए आवेदन' की जानकारी के साथ-साथ 'चयनित' और 'साक्षात्कार' के लिए बुलाए गए लोगों की सूची तक देख सकता है।

Share this story