अपने ही घर मे फ्री में बिजली कैसे बनाये. देखिए इस वीडियो को

अपने ही घर मे फ्री में बिजली कैसे बनाये. देखिए इस वीडियो को

डेस्क-आज हम हम ऐसे दो लडको के बारे में बात करे जा रह है ये दोनों लड़के बिजली बचने का ये उपकरण बनाया है काशी विद्यापीठ के गांव लोहता के सबुआ तालाब में रहने वाले बारह साल के अमन अली कुछ सामान दुकान से, और कुछ घर के कबाड़ से निकालकर बैट्री चार्जर बनाते हैं। इसे केवल दो घंटे चार्ज करके छह घंटे तक रोशनी पाई जा सकती है।इसे बनाने के लिए दो प्लास्टिक की प्लेटें या फिर कागज़ का डिब्बा, झालर वाले छोटे बल्ब, सेल या फिर बैट्री और बिजली की ज़रूरत होती है। कागज़ के डिब्बे में या फिर प्लेटों में छेद करके बल्ब लगा देते हैं, इन सभी के तार सोल्डर की मदद से बैट्री से जोड़ देते हैं। बस बनकर तैयार हो जाती है चार्जिंग वाली बैट्री।

रीगा प्रखण्ड के गांव रमनगरा के संतोष कुमार, बब्लू कुमार एवं डुमरा प्रखण्ड के अम्धटा मुहल्ला के सूरज और सुगंधा सभी पुरानी बैट्री से बिजली बनाते हैं। इन लोगों ने बताया कि जली हुई बैट्री की ऊपर की परत हटाकर एक बर्तन में डाल देते है । उसमें पानी और नमक डालकर धूप में रखते हैं। छोटा सा बल्ब जोड़कर पूरी रात जलाते हंै। कोई खर्च नहीं है, और लाभ बहुत है। इससे केरोसीन तेल की भी बचत होती है।

इस फोटो को zoom करके देखे कर रह जायेगे हैरान

1 हप्ते में शराब की लत छुड़वाने रामबाण इलाज नुस्खा जानिए क्या

अपनी बॉडी से परेशान है ये लड़की, अब लोगों से कर रही ऐसी डिमांड

Share this story