किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

सीतापुर (सुमित बाजपेयी) योगी सरकार किसानों की क़र्ज़ माफ़ी कर उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीँ दूसरी ओर सीतापुर में एक निजी फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटो द्वारा नियम कानूनों को ताक में रखकर एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किये जाने की दर्दनाक घटना ने प्रशासन के काम काज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया जा सका है।
किसान की हत्या की दिल दहलाने वाली यह घटना महमूदाबाद इलाके की है। यहाँ रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी निवासी ज्ञान चन्द्र की शनिवार को एल एंड टी फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटो ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। परिजनों के मुताबिक ज्ञान चन्द्र ने इस फाइनेंस कम्पनी से ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लिया था। 99 हज़ार रूपये की बकायेदारी को लेकर फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट उसका ट्रैक्टर खींचने पहुंचे थे किसान के विरोध करने पर फाइनेंस कम्पनी के दबंग रिकवरी एजेंटो ने उसकी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। प्रशासन इस मामले में पीड़ित परिवार को सहायता देने की बात कह रहा है।
- इस पूरे मामले में फाइनेंस कम्पनी के लोगो द्वारा की गयी घटना से इतना तो साफ़ हो गया है कि यह कम्पनियां दबंग और गुंडों को काढ़ वसूली का ठेका देती है जिसके बाद ज्ञान चन्द्र जैसे लोग इनके उत्पीडन का शिकार बनते है ओर प्रशासन ऐसे मामलो में मूकदर्शक की भूमिका में रहता है।

Share this story