भारत में आज भी मौजूद है लंकापति रावण के मूत्र का कुंड जानिए कहा

भारत में आज भी मौजूद है लंकापति रावण के मूत्र का कुंड जानिए कहा

डेस्क-लंकापति रावण ना सिर्फ ज्ञानी था बल्कि भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त भी था. लंकापति रावण की भगवान शिव के प्रति भक्ति के कई किस्से प्रचलित हैं क्या आप जानते हैं कि एक बार दशानन रावण अपने आराध्य भगवान शिव को शिवलिंग के रुप में अपने कंधे पर उठाकर लंका की ओर चल पड़ा था लेकिन रास्ते में उसे लघुशंका के लिए जाना पड़ा और उसके मूत्र से एक कुंड का निर्माण हो गया. आखिर कैसे बना रावण के मूत्र का कुंड और भारत के किस स्थान पर यह मौजूद है|

कुंवारी लड़की को दान करने से बदल जाएगी आप किस्मत

लंकापति रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था इसलिए वो सदैव यही चाहता था कि उसके आराध्य देव भगवान शिव सदा उसके पास लंका में रहें. रावण ने एक बार पूरा कैलाश पर्वत उठाकर लंका ले जाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम रही|

Share this story