इस तरह स्मार्टफ़ोन यूज़ करने से हो सकता है आपके बच्चे को खतरा
Fri, 12 Jan 2018

डेस्क- अगर आपके बच्चे को भी स्मार्टफोन की लत है तो हो जाईये सावधान यह आपके बच्चे के लिए खतरा साबित हो सकता है एक अस्पताल में एक पैरंट्स अपने छोटे बच्चे को लेकर आए और उन्होंने बताया कि उनका बच्चा दिन में 4-5 घंटे का समय फोन में गेम्स खेलने पर बिताता था ऐसे में उसे रोकने के लिए जब पैरंट्स ने उससे मोबाइल ले लिया तो उसने गुस्से में घर की चीजें तोड़ना शुरू कर दिया और माँ बाप को गालियां भी देने लगा।