आर्मी देख ममता बनर्जी घबराई सचिवालय में ही रुकी रही
Wed, 30 Nov 2016

नई दिल्ली -ममता बनर्जी दहशत में हैं इतनी आर्मी देख कर उन्हें लगा कि यह उन्हें परेशां करने के लिए किया जा रहा है हलाकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विरोध के बाद सेना हटा ली गई है । गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती कर दी गई थी जिससे ममता बनर्जी दर गई थी और सचिवालय में ही रुक गई । मुख्यमंत्री ममत बनर्जी की मांग पर राज्य सचिवालय 'नबन्ना' के पास स्थित टोल प्लाजा से आर्मी को हटा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात जहुगली नदी पर बने दूसरे पुल पर स्थित टोल प्लाजा पर आर्मी का एक भी जवान नहीं था । यहां तक कि आर्मी का टेंपररी शेड भी हटाया जा चुका था। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खबर लिखने तक सचिवालय में ही डेरा जमायी हुई थीं। ममता ने यह आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार को सूचित किए बगैर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पलसित और दनकुनी के दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है जो ‘गंभीर मुद्दा है।’ उन्होंने राज्य सचिवालय में ही डेरा डाल दिया था। उधर आर्मी के सूत्रों का कहना है कि पुरवोत्तर में सेना की तैनाती की गई है रूटीन है घबराने की जरुरत नहीं ।