CM योगी ने गोरखपुर में मतदान करने बाद राहुलगाँधी को कहा ऐसा
डेस्क-गोरखपुर उपचुनाव में मतदान करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विकास और बेहतर सरकार के लिए बीजेपी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विकास फार्मूले के आधार पर उत्तर प्रदेश की दोनों सीटों पर बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जनता उनकी अपील को कचरे के ढेर में फेंक देगी। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी जहां भी जाते हैं कांग्रेस पार्टी का नाश होता है। क्योंकि वह नकारात्मक विचार के साथ जाते हैं। गौर हो कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता और नोटबंदी की सिफारिश मेरे पास आती तो मैं ऐसी फाइल को कचरे के ढेर में फेंक देता।
BJP will win both the by-polls (#Gorakhpur & #Phulpur ) with massive majority & on the basis of PM Modi's governance of development, 2019 election results will also be good for the BJP: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/O0TY4VGfU3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018