एक बार फिर थमी यूपी की सियासत की घडी ,अब कल होगा अहम् फैसला
Thu, 15 Sep 2016

लखनऊ- समाजवादी कुनबे में मची घमासान का आज एहम दिन माना जा रहा था। शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी के 5 कालिदास मार्ग से लेकर 5 विक्रमादित्य मार्ग मुलायम सिंह के आवास तक गहमा गहमी का माहोल बना रहा। आलम यह था की पार्टी कार्यालय से लेकर शिवपाल सिंह यादव के सरकारी आवास थ कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा रहा। घंटो चली 5 विक्रमादित्य मुलायम सिंह के आवास पर सीएम और शिवपाल की बारी बारी से चली घंटो बैठक के बाद शिवपाल यादव अपने सरकारी आवास वापस आए जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़े ही संशिप्त में अपनी बात करते हुए कहाँ की जो भी नेता जी फैसला करेगे उसको मैं मानूंगा। हम सभी कार्यकर्ताओ को इकठ्ठा कर के समाजवादी के लिए काम करेगे। शिवपाल यादव ने यह भी हमने नेता जी से राज्य में जो भी गलत कम हुए हैं उसपर कार्यवाही होगी।मेरी कोई शर्ट नही हैं। अगर नेता जी कहेगे तो बिना पद के भी कार्यकर्त्ता के रूप में काम करेगे। ज़मीन कब्ज़ा करने वालो पर कार्यव्हि होगी > नेता जी ने हमको भी सुन्ना और सीएम को भी सुन्ना अब जो भी होगा वो कल होगा नेता जी फैसला लेंगे > अब फैसले की घडी का इंतज़ार करिये कल तक का इंतज़ार करिये।