भाजपा अब हिन्दू मुस्लिम करके बढ़ाना चाहती है वोट बैंक

डेस्क- लोकसभा चुनाव आते ही बयान बाजी सुरु हो गयी आपको बता दे सोनिया गाँधी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव के प्रोग्राम में कहा कि “भाजपा लोगों को राजी करने में कामयाब रही है कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है हम हमेशा मंदिरों में रहे हैं जब मैंने राजीव गांधी के साथ यात्रा की थी, जहां भी हम जाते थे वहां हमेशा एक बड़ा मंदिर था जिसे हम यात्रा करते थे लेकिन हमने इसे कभी नहीं दिखाया” तो इससे साफ़ नजर आ रहा है की भाजपा अब हिन्दू मुस्लिम करके वोट बैंक हासिल करना चाहती है।
BJP has managed to persuade people that Congress is a muslim party.We have always been to temples. When I traveled with Rajiv Gandhi, wherever we used to go, there was always a major temple that we used to visit. But we never made a show of it: Sonia Gandhi at #IndiaTodayConclave
— ANI (@ANI) March 9, 2018